गोरखपुर 15 वी बटालियन एन सी सी एन सी सी कैडेट्सो ने प्रयासी मजदूरों में बाटे भोजन खिल उठे मजदूर व उनके बच्चों के चहरे
व्यूरो चीफ रागीनी शाही गोरखपुर
गोरखपुर।(रिटर्न विश्वकाशी) 15 वी बटालियन एन सी सी गोरखपुर के कैडेट्सो द्वारा मंगलवार को गोरखपुर बस अड्डे पर प्रवासी मजदूरों के बीच भोजन पानी नास्ता वितरण किया।
जरूरत की समान पाकर के प्रवासी मजदूरों व उनके बच्चों के चहरे खिल उठे। एक तरफ देश जहां कोरोना महामारी को लेकर जूझ रहा है वही हमारे देश के युवा नए जोश के साथ इस महामारी में लोगो की मदद कर के एक नई परिभाषा गढ़ रहे है जिससे समाज मे नई ऊर्जा का संचार हो रहा है।
इस अवसर पर ग्रुप कमांडर कर्नल उमंग त्रेहन कमांड अधिकारी कर्नल अजय सिंह कुँवर ने कैडेटो का मनोबल बढ़ाया और देश सेवा की भावना रखने के लिए प्रेरित किया इस अवसर पर कैडेट खुशबू रुचि त्रिपाठी पंक्षी सिंह नाजिया प्रवीन जिज्ञासा शर्मा प्रेणा मिश्रा सुष्मिता गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे है