ग्राम प्रधान व सिक्रेटरी मिलकर आवास व शौचालय के नाम पर ग्रामीण वॉसियों कर रहे रूपये की वसुली

ग्राम प्रधान व सिक्रेटरी मिलकर आवास व शौचालय के नाम पर ग्रामीण वॉसियों से कर रहे रूपये की वसुली


संवाददाता राहुल सिंह कुशवाहा कानपुर देहात



कानपुर देहात उ.प्र. ग्राम पंचायत महाराजपुर के ग्राम ममौलिपुर मे ग्राम प्रधान व सिक्रेटरी मिलकर आवास व शौचालय के नाम पर ग्रामीण वॉसियों से कर रहे रूपये की वसुली,सरकार का हवाला देकर गरीब जनता की जेब से हो रहा खुलेयाम लुट, ऐसा गांव जहां पर वर्षो से ना ही किसी नाली व खरंजे का निर्माण हुआ है और ना ही उनका कभी कोई जीर्णोधार हुआ है, आने जाने का रास्ता नही है सही से और ना नालियो के पास खड़े रह सकते है नालियो की बदबू के वजह से,ग्रामीण वॉसियो का कहना है की ग्राम प्रधान व सिक्रेटरी मीलकर पुरे गॉव के आये हुये ग्राम विकास के पैसे को मीलकर खा जा रहे है यहा तक की शौचालय और आवास के नाम पर किसी से 11000/ ,20,000/ या 22000 हजार रूपये वसुले जा रहे है जो व्यक्ति पैसे देने मे मजबुर है और वो शौचालय, आवास पाने का हकदार है उसे ना देकर पैसे देने वालो के बिच दिया जा रहा है,



ग्रामीण वॉसियो का यहॉ तक कहना है की ग्राम प्रधान बिना पैसे लिये किसी का राशन कार्ड, गरीबी रेखा कार्ड, बृधा पेंशन ,विधवा पेंशन ,मनरेगा कार्ड इत्यादि नही बनाता ग्राम प्रधान व सिक्रेटरी पुरे भ्रष्टाचार मे लिप्त है, जब गॉव वालो के कथानुसार बातो की सच्चाई का पता लगाने आर वी न्यूज लाइव की टीम ग्राम प्रधान सोनु यादव से समस्त बातो की जानकारी लेना चाहा तो ग्राम प्रधान बात करने से मना करते हुये स्पष्ट बोल दिया की हमे नही मालुम आप जा कर सिक्रेटरी से बात किजिये ! भारतीय जनता पार्टी की सरकार मे उत्तर प्रदेश का संचालक माननीय योगी जी कर रहे है जो हर वक्त बोलते रहते है की गरीबो पर अन्याय व भ्रष्टाचार बर्दास्त नही किया जायेगा ,फिर ये ग्राम प्रधान क्यू गरीब जनता का हक मार रहे है ,ग्राम प्रधान की सम्पत्ति दिन दुना रात चौगुना बढ़ता चला जा रहा है इसकी जॉच राज्य सरकार क्यू नही कराती समस्त गॉव मे पहले क्या विकास था और पहले से अब कितना विकास हुआ है इस बात पर सरकार अमल क्यू नही करती अधिकांश सरकारी कर्मचारी घुसखोर हो गये है बिना घुस लिये वो कोई काम नही करते ऐसे लोगो की जॉच क्यू नही होती



Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा निर्मित मझौली और कुंडा गांवों को जोड़नेवाला पुल से कई गांवों को मिलेगा लाभ,हजारों की आबादी को राहत देगा यह नया पुल
Image
पुलिस विभाग के आदेश को अंगूठा दिखाते हुए लोकायुक्त में मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी बने यातायात के टीआई
Image
नर्सिंग छात्रा अंधी हत्याकांड का पुलिस अधीक्षक सिंगरौली ने किया खुलासा। जीजा ही निकला हत्यारा अवैध संबंध बना कारण।
Image
कंप्यूटर कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं को सशक्त बना रहा अदाणी फाउंडेशन
Image