ग्रामीण क्षेत्रो में मास्क वितरण औऱ कोरोना तथा मलेरिया बचाव हेतु जन जागरुकता अभियान
आर.वी न्यूज़ संवाददाता करुना शर्मा
ग्रामीण क्षेत्रो में मास्क वितरण औऱ कोरोना तथा मलेरिया बचाव हेतु जन जागरुकता अभियान गोदरेज इंडस्ट्री एवम फैमिली हैल्थ इंडिया व स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में एम्बेड परियोजना द्वारा सुमित्रा सामाजिक कल्याण संस्था जागरूकता कार्यक्रम किया गया
मध्यप्रदेश जिला सिंगरौली/परियोजना निर्देशक के के चतुर्वेदी द्वारा देवसर ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्रो में बंदा, पिपरखंड, नयाटोला, बरक, राजनिया व अन्य पास के निकटतम गाँवो मे ग्रामीणों को मास्क देकर उन्हें कोरोना जैसे महामारी के प्रति जागरूक किया गया साथ ही जून माह को मलेरिया माह के रूप में मनाया जाता है
अतः लोगो को कहा गया की सफाई रखे मच्छरदानी का प्रयोग करे तथा जिला मेलरिया अधिकारी नागेंद्र सिंह द्वारा चितरंगी ब्लॉक के गाँवो का भ्रमण किया गया जिसमे साथ ही परियोजना समन्वयक विकास पांडे मलेरिया इंस्पेक्टर अरुण मिश्रा जी द्वारा ग्राम हरफरी ,पिपरवन, बैरध, गाँवो का भ्रमण किया गया जिसमे लोगो को मलेरिया के प्रति जागरूक किया गया तथा गर्भवती ओ छोटे बच्चों को मच्छरदानी में अवश्य सुलाय व आसपास मच्छर पनपने न दे साथ मे ही जून माह में मच्छर रोधी दवाई के छिड़काव हेतु चितरंगी ब्लॉक में एक बैठक का आयोजन किया गय जिसमे बी.एम.ओ. भूपेन सिंह जिला मेलरिया अधिकारी नागेंद्र सिंह परियोजना समन्वयक विकास पांड मलेरिया इंस्पेक्टर अरुण मिश्रा एवं क्षेत्र की आशा ओर बीसीसीएफ उपस्तिथ रहे