हथियार के दम पर दहशत फैलाते एक को पकड़ा तो वहीं अवैध शराब के साथ 6 पर हुई कार्यवाही

हथियार के दम पर दहशत फैलाते एक को पकड़ा तो वहीं अवैध शराब के साथ 6 पर हुई कार्यवाही


जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय संवाददाता करुना शर्मा



मध्यप्रदेश जिला सिंगरौली रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज- सिंगरौली पुलिस अधीक्षक तुषार कांत विद्यार्थी के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे ऑपरेशन शिकंजा के तहत कार्यवाही करते हुए मोरवा पुलिस ने धारदार हथियार के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा है। इसके अलावा 6 अन्य लोगों पर अवैध शराब बनाने और बेचने को लेकर कार्यवाही की है। गौरतलब है कि अपराधियों के विरुद्ध मोरवा पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है। शुक्रवार को भी मोरवा पुलिस द्वारा वाहनों की सघन जांच अभियान चलाकर कई वाहनों का चालान किया गया था। वहीं अवैध शराब बनाने वाले 5 लोगों पर 34(1) की कार्यवाही की थी। 


जानकारी अनुसार मोरवा थाना प्रभारी मनीष त्रिपाठी को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की थी कि खनहना रोड पर एक व्यक्ति धारदार हथियार (बका) लहरा रहा है तथा राहगीरों को डरा धमका रहा है। जिसके बाद एसडीओपी मोरवा नीरज नामदेव की सतत् निगरानी में निरीक्षक मनीष त्रिपाठी द्वारा उपनिरीक्षक विनय शुक्ला और उनकी टीम ने घेराबंदी कर आरोपी असगल अली पिता सादिक अली उम्र 35 वर्ष को धर दबोचा। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25(बी) के तहत कार्रवाई कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। वहीं अवैध शराब के कारोबारियों पर नकेल कसते हुए मोरवा थाना प्रभारी लगातार दूसरे दिन भी 6 लोगों को अवैध महुआ शराब लाहन के साथ गिरफ्तार किया।


जिसमें अभय राज सिंह को एलसीएच कॉलोनी, ओम प्रकाश गुप्ता को नेहरू नगर, लक्ष्मीनिया साकेत को पजरेह बस्ती, भागीरथी साकेत को पजरेह बस्ती, राजकुमार केवट को चीताही,  सुभाष मुंडा को बरहरवा टोला को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर 34(क) आबकारी अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही की गई। उपरोक्त कार्यवाही में मोरवा थाना प्रभारी मनीष त्रिपाठी के नेतृत्व में उपनिरीक्षक विनय शुक्ला, सरनाम सिंह, सउपनिरीक्षक साहब लाल सिंह, प्रधान आरक्षक डीएन सिंह, राजेश द्विवेदी, राजवर्धन सिंह, आरक्षक संजय सिंह परिहार, राहुल सिंह, त्रिभुवन , रविदत्त पांडेय, सुनील मिश्रा, महिला आरक्षक जयाअंजलि दुबे शामिल रहे।


Popular posts
पुलिस के सचेत रहने से कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा दंगा फैलाने की साजिश नाकाम,उपद्रवियों ने सुलियरी खदान में घुसकर पुलिस पर फेंके कीचड़ और पत्थर
Image
कोयला खदानों से सरकार को मिलता है करोड़ों का राजस्व, होता है आर्थिक और सामाजिक विकास
Image
दिव्य गुरु,परमपूज्य श्री स्वामी सत्यानन्द जी महाराज सनातन धर्म और वेदांत वचनों की विख्यात ज्ञाता के रूप में आज संसार के प्रसिद्ध संतों में गिने जाते हैं
Image
सुलियरी कोल ब्लॉक चालू रखने की मांग के साथ सैकड़ों की संख्या में सड़कों पर उतरे स्थानीय निवासी तख्ती और बैनर लेकर आंध्र प्रदेश राज्य सरकार की खदान के समर्थन में जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा धिरौली में सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारम्भ: आत्मनिर्भर बन रहीं हैं स्थानीय महिलाएं
Image