जिला अपराध निरोधक कमेटी थाना लाइन बाजार व सेवानृवित्त कर्मचारी पेंशनर्स एसोसिएशन ने राकेश को किया सम्मानित
संवादाता मोहम्मद अनीश जौनपुर
जौनपुर उत्तर प्रदेश रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज जौनपुर। जिला अपराध निरोधक कमेटी व सेवानृवित्त कर्मचारी पेंशनर्स एसोसिएशन ने अध्यक्ष ई.जी.इन. दुबे व अध्यक्ष सी.बी. सिंह के नेतृत्व में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जौनपुर के जिलाध्यक्ष एवं सम्भागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय के प्रधान लिपिक राकेश कुमार श्रीवास्तव के 33 वर्षों के अनवरत सेवा उपरांत सेवनृवित होने पर उनके मियांपुर स्तिथ आवास पर जाकर श्री श्रीवास्तव को अंगवस्त्रम व स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर जिला अपराध निरोधक कमेटी व सेवानृवित्त कर्मचारी पेंशनर्स एसोसिएशन के संरक्षक ई.आ.पी. पाण्डेय, सचिव डी.के. अग्रवाल, टी.डी. कॉलेज प्रभारी सुरेश कुमार शर्मा, कमेटी अध्यक्ष थाना मुंगराबादशाहपुर शरद कुमार जायसवाल {जिला प्रवक्ता - राष्ट्रीय संयुक्त अधिवक्ता मंच} , कमेटी अध्यक्ष थाना सरायख्वाजा व सेवानृवित्त कर्मचारी पेंशनर्स एसोसिएशन के जिलामंत्री राजबली यादव, कमेटी अध्यक्ष थाना जलालपुर ऐजाज़ अहमद, कमेटी उपाध्यक्ष थाना जलालपुर रतन लाल मौर्य, कमेटी मीडिया प्रभारी के.के. त्रिपाठी, सेवानृवित्त कर्मचारी पेंशनर्स एसोसिएशन के संघर्ष समिति अध्यक्ष ई.जी.एन. दुबे उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार तिवारी उपस्तिथ रहे। श्री श्रीवास्तव ने सभी को धन्यवाद दिया व स्नेह से अभिभूत होकर आभार व्यक्त किया।