जिलाधिकारी के0 विजयेन्द्र पाण्डियन ने आज बुद्धा हास्पिटल में भर्ती लेखपाल योगेन्द्र प्रताप सिंह के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली
संवाददाता वेद प्रकाश सिंह गोरखपुर
गोरखपुर 07 जून । जिलाधिकारी के0 विजयेन्द्र पाण्डियन ने आज बुद्धा हास्पिटल में भर्ती लेखपाल योगेन्द्र प्रताप सिंह के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। उल्लेखनीय है कि तहसील कैम्पियरगंज के लेखपाल योगेन्द्र प्रताप सिंह विगत दिनों एक मार्ग दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गये थे और उनका इलाज बुद्धा हास्पिटल में चल रहा है।
जिलाधिकारी ने वहां पर उनके परिजनों से कहा कि संबंधित लेखपाल के इलाज में कोई भी कमी नही आने दी जायेगी तथा हर संभव मदद उपलब्ध कराया जायेगा। इस दौरान उन्होंने वहां पर उपस्थित अपर मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि डाक्टर के सम्पर्क में रहकर लेखपाल के स्वास्थ्य के बारे में नियमित रूप से निगरानी किया जाये और किसी मदद की आवश्यकता हो तो तत्काल उन्हें अवगत कराये। UP CMO Centre for e-Governance Uttar Pradesh Chief Minister Office Uttar Pradesh Government of UP Yogi Adityanath PMO INDIA