कार चोरी के मामले में एफआई आर दर्ज करने से आनाकानी कर रही पुलिस

कार चोरी के मामले में एफआई आर दर्ज करने से आनाकानी कर रही पुलिस


संवाददाता सुजीत कुमार गौतमबुद्ध नगर



गौतमबुद्ध नगर जनपद के ईकोटेक तृतीय थाना क्षेत्र में 22 जून की रात्रि समय करीब 1:15 बजे एक अज्ञात व्यक्ति सर्राफा व्यापारी के घर के बाहर होडा जीडीएक्स कार UP16Q2526 को चोर बड़े आराम से लेकर निकल गया व्यापारी को कार स्टार्ट होने पर आंख खुल गयी चोर का व्यापारी ने पीछा किया लेकिन चोर कार को कुलेसरा पुलिस चौकी की दिशा से लेकर भाग निकला इस मामले में पीड़ित राकेश कुमार वर्मा द्वारा कुलेसरा चौकी पर गाड़ी चोरी होने के संबंध में तहरीर दी चौकी इंचार्ज सत्यवीर सिंह परमार ने पीड़ित को थाने भेज दिया वही उधर पीड़ित का आरोप है कि थाने में मुंशी द्वारा तहरीर तो लेकर रख ली है लेकिन उन्हें रिपोर्ट दर्ज करने के बजाए कुलेसरा चौकी जाने के लिए कहा गया ऐसे में पीड़ित सर्राफा व्यापारी ने मुकदमा दर्ज ने होने के चलते मुख्यमंत्री के आइजीआरएस पर गाड़ी चोरी होने के संबंध में पुलिस गृह गोपन विभाग में शिकायत दर्ज करा दी है पीड़ित व्यापारी का कहना है कि उसे पुलिस द्वारा गुमराह किया जा रहा है 3 दिन बीत जाने के बावजूद भी पुलिस ने कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया है ऐसे में ईकोटेक तृतीय थाना क्षेत्र के कुलेसरा कस्बा चौकी पर दिन भर में 2 दर्जन से अधिक तहरीर आती है जिन्हें चौकी इंचार्ज सत्यवीर सिंह परमार रफा दफा कर पीड़ितों को वहां से भगा देते हैं पुलिस की मनमानी पीड़ितों के साथ उत्पीड़न जनपद गौतम बुद्ध नगर के ईकोटेक तृतीय थाना क्षेत्र में थमने का नाम नहीं ले रहा है


Popular posts
कोयला खदानों से सरकार को मिलता है करोड़ों का राजस्व, होता है आर्थिक और सामाजिक विकास
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा धिरौली में सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारम्भ: आत्मनिर्भर बन रहीं हैं स्थानीय महिलाएं
Image
नाबालिक लड़की के साथ दुराचारियों ने ब्लैकमेल कर किया बलात्कार,आरोपितो ने वीडियो वायरल करने की दी धमकी
Image
सुलियरी कोल ब्लॉक परियोजना के विस्थापितों के समस्याओं का हुआ समाधान
Image
सुलियरी में गैर कानूनी धरना प्रदर्शन से हजारों लोगों की रोजी-रोटी दांव पर कोयले की आपूर्ति और परिवहन में स्थानीय लोगों की सकारात्मक भूमिका महत्वपूर्ण, सुलियरी खदान में धरना प्रदर्शन से स्थानीय लोगों की रोजी-रोटी दांव पर
Image