कड़ी धूप में छूट रहे पुलिस के पसीने चालान काटते पुलिसकर्मी
संवाददाता अंकित मलिक गौतमबुद्ध नगर
कड़ी धूप में छूट रहे पुलिस के पसीने यातायात का उल्लंघन करने वालों का चालान काटते पुलिसकर्मी फोटो अंकित मलिक
जनपद गौतमबुद्ध नगर ब्यूरो- जनपद उच्च अधिकारियों के निर्देश अनुसार कड़ी धूप में बिना हेलमेट एक बाइक पर सवार दो व्यक्तियों ऑटो में 3 से अधिक सवारी बैठाने वाले वाहन चालकों के चालान काट रही है फेस टू कोतवाली थाना पुलिस ने उच्च अधिकारियों के आदेश अनुसार कुलेसरा बॉर्डर पर बैरिकेडिंग लगाकर सब इंस्पेक्टर अजय मलिक मय टीम दुर्गेश चंद कांस्टेबल मैनपाल सिंह पवार के साथ शक्ति से कड़ी धूप में चेकिंग अभियान चलाया कड़ी धूप में पुलिस के पसीने छूट रहे हैं जिसमें लगभग 90 वाहन चालकों के चालान काटे गए
सूरजपुर कोतवाली थाना पुलिस द्वारा घंटा गोल चक्कर तिराहे पर चेकिंग के दौरान चालान काटते हैं एसआई जवाहर शर्मा फोटो अंकित मलिक
एसआई अजय मलिक का कहना है बिना मास्क लगाएं वाहन चालको का भी चालान काटा जा रहा है यह अभियान लगातार जारी रहेगा सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन किया जाएगा,उधर सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने घंटा गोल चक्कर तिराहे पर एसआई जवाहर शर्मा मय हेड कांस्टेबल अनिल कुमार मदन सिंह के साथ शक्ति के साथ चेकिंग अभियान चलाकर 50 वाहनों के चालान काटे गए
सूरजपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के कस्बा चौकी पर चेकिंग अभियान चलाया गया फोटो अंकित मलिक
सूरजपुर कस्बा चौकी इंचार्ज रामचंद्र सिंह मय हेड कांस्टेबल सुरेश पाल मलिक कांस्टेबल विशाल यादव के नेतृत्व में शक्ति के साथ अभियान चलाकर 51 चालान कांटे गौतम बुद्ध नगर पुलिस कोविड-19 महामारी के चलते हाई अलर्ट मोड़ पर है जनपद के समस्त थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में मय हमराह के साथ सघन चेकिंग अभियान चलाकर चालान काट रहे हैं