कलेक्टर नें नगर निगम मे बैठक आयोजित कर नगर निगम द्वारा कराये जा रहे विकास के प्रगति की ली जानकारी

कलेक्टर नें नगर निगम मे बैठक आयोजित कर नगर निगम द्वारा कराये जा रहे विकास के प्रगति की ली जानकारी


आर.वी न्यूज़ जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय



मध्यप्रदेश जिला सिंगरौली/कलेक्टर एवं प्रशासक नगर पालिक निगम सिंगरौली श्री राजीव रंजन मीणा के द्वारा नगर निगम सिंगरौली के सभागार मे नगर निगम के अधिकारियो के साथ बैठक आयोजित कर नगर निगम द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओ के साथ साथ निगम द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्यो के संबंध मे जानकारी ली गई।
बैठक के दौरान नगर निगम के आयुक्त श्री शिवेन्द्र सिंह के द्वारा वृहद रूप से कलेक्टर को अवगत कराया गया कि मध्यप्रदेश शासन के मंशानुसार शहरी क्षेत्र के पथ विक्रेताओ का पंजीयन कर उन्हे व्यावसाय को आगे बड़ाने के लिए 10 हजार रूपये का ऋण बिना ब्याज के मुहैया कराने की कार्यवाही की जा रही है उन्होने बताया कि पंजीयन का कार्य प्रगति पर है। इसके साथ ही उन्होने अवगत कराया कि प्रवासी श्रमिको को रोजगार के अवसर उपलंब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन के निर्देशानुसार रोजगार सेतु पोर्टल पर उनका भी पंजीयन किया जा रहा है।



निगमायुक्त श्री सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के एचपी घटक एव ंबीएलसी घटक के तहत पात्र हितग्राहियो को लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होने बताया कि गनियारी में नव निर्मित प्रधानमंत्री आवासो के आवंटन का कार्य भी प्रगति पर है। निगमायुक्त ने एचपी तथा बीएलसी घटक के संबंध मे कलेक्टर को वृहद रूप से अवगत कराया। श्री सिंह ने बताया कि वृहद जल प्रदाय योजना से मोरवा तथा बैढ़न जोन पेयजल उपलंब्ध कराया जा रहा है। उन्होने बताया कि मोरवा तथा बैढ़न जोन के जो वार्ड अभी तक इस योजना मे कवर नही हुये है उनमे जल्द ही पेयजल उपंलब्ध कराया जायेगा इसके लिए पाईन लाईन डालने का कार्य भी प्रगति पर है।
निगमायुक्त श्री के द्वारा अमृत योजना के साथ साथ ही मिनी स्मार्ट सिटी योजना मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना के तहत कराये जा रहे कार्यो , मुड़वानी डैम के सौदर्यीकरण सहिता राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन , वृद्धा पेंशन, सामाजिक सुरंक्षा पेशन, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत दिये जाने वाले लाभ सहित शासन की अन्य जन कल्याणकारी योजनाओ के संबंध मे विस्तृत रूप से जानकारी दी गई।


निगमायुक्त श्री सिंह ने बताया कि इस बार की स्वच्छता रैकिंग मे नगर निगम को ओडीएफ प्लस प्लस के साथ गरवेज मुक्त सीटी का संम्मान मिला है। उन्होने बताया कि नगर पालिक निगम सिंगरौली पूरे रीवा संभाग का एकलौत निगम रहा जिसे 3 स्टार का दर्जा मिला है। निगमयुक्त श्री सिंह कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण मे नगर निगम को केन्द्र एवं प्रदेश सरकार के द्वारा संम्मनित किया जा चुका है। निगमायुक्त ने बताया कि शहर की साफ सफाई के साथ ही निगम द्वारा प्रति दिवस बंद कंन्टेनरो के माध्यम से डोर टू डोर कचरे का संग्रहण किया जा रहा है। निर्माण कार्य प्रगति सिर्फ सिवरेज के कार्य मे प्रगति नही हो पा रही है। जिसके संबंध मे जिला प्रशासन तथा शासन को कई बार पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया है। बैठक मे कलेक्टर को स्लाईड के माध्यम से वाटर ट्रीटमेंट प्लाट सहित अन्य योजनाओ के प्रगति के संबंध मे अवगत कराया गया।
जानकारी से अवगत होने के पश्चात कलेक्टर श्री मीणा के द्वारा निर्देश दिया गया कि प्रदेश सरकार की सभी योजनाओ का लाभ शत प्रतिशत पात्र हितग्राहियो को दिया जाये।उन्होने कहा कि प्रवासी श्रमिको के साथ साथ पथ विक्रेताओ का समय पर पंजीयन कर उन्हे लाभान्वित किया जाये। इसके साथ ही कलेक्टर ने निर्देश दिया कि वाटर ट्रीटमेंट प्लाट सहित नगर निगम क्षेत्र के अन्य स्थलो को सोलर लाईट लगाने के लिए चिन्हित कर उसका प्रपोजल तैयार करे। इस अवसर पर नगर निगम के उपायुक्त आर.पी वैश्य, कार्यपालन यंत्री व्ही.पी उपाध्याय, लेखाधिकारी सत्यम मिश्रा, सहायक यंत्री आर.के जैन, संतोष पाण्डेंय, सिद्धार्थ सिंह, आदि उपस्थित रहे।


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
पंद्रह मार्च को अंतरराष्ट्रीय पहलवान साधु यादव द्वारा रुद्रपुर के सतासी इंटरमीडिएट कालेज के खेल मैदान में रुद्रपुर समाजवादी महोत्सव का आयोजन
Image
CISF UNIT वीएसटीपीपी विंध्यनगर में FIT INDIA FREEDOM RUN के अंतर्गत 5 किलोमीटर दौड़ का आयोजन
Image
महाकुम्भ 2025 के लिए 14वें अखाड़े के विस्तार में श्री पंच दशनाम श्री संत गुरुदत्त अखाड़े ने गुजरात से आए स्वामी निरंकारनन्द का पट्टटाभिषेक कर महामंडलेश्वर की दी उपाधि।
Image