खजूरी हिरवाह और उसके आसपास इलाके में तेज हवाओं से भारी नुकसान की आशंका
जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय संवाददाता करुना शर्मा
मध्यप्रदेश जिला सिंगरौली/कलेक्टर के निर्देश पर कल राजस्व विभाग नुकसान का आंकलन करेगी। कलेक्टर केवीएस चौधरी का सदेश असामायिक वर्षा एवं तेज हवा चलने से घरों को या अन्य जो नुकसान आरबीसी (रेवेनुए बुक सर्कुलर) के तहत देना है, उसकी आंकलन कल करने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। कल सभी फील्ड में आंकलन करके उचित कार्यवाही करेंगे।