माडा पुलिस अपनी जान पर खेलकर नदी में मछली पकड़ने गए 4 बच्चों को बचाया
जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय संवाददाता करुना शर्मा
मध्यप्रदेश जिला सिंगरौलीे रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज- माड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जरहा नदी में आज मछली पकड़ने के लिए 4 नाबालिक बच्चे गए हुए थे जहां अचानक नदी में बाढ़ आने से बच्चे कहीं बाहर भाग नहीं पाए और नदी के बीचो-बीच बोल्डर के ऊपर जाकर फस गए । जिसकी जानकारी गांव में लगते ही गांव वाले माडा थाने को जानकारी दी। मौके पर पहुँची माड़ा पुलिस व स्थानीय व्यक्तियों ने सकुशल 4 बच्चों को बाहर निकाला व सभी बच्चे वह पुलिस कर्मी उत्साहित होकर नदी से बाहर आए पुलिसकर्मियों ने बच्चों को परिजनों को सौंपा