महिला को शातिर अपराधी रिश्तेदार ने मारी गोली: स्वयं को भी गोली से उड़ाया ,दोनों की मौत

महिला को शातिर अपराधी रिश्तेदार ने मारी गोली: स्वयं को भी गोली से उड़ाया ,दोनों की मौत


संवाददाता सचिन यादव फर्रुखाबाद



फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज- महिला को शातिर अपराधी ने शराब के नशे में गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। स्वयं को गांव वालों से घिरता देख उसने खुद को भी गोली मार ली ।जिससे दोनों की मौत हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के गांव सोतेपुर निवासी 40 वर्षीय महिला कृपान्ती देवी के पति रजनीश की लगभग 6 माह पूर्व मौत कैंसर से हो चुकी है। महिला के 2 पुत्र तथा एक पुत्री हैं।जिसमें पुत्री की शादी हो चुकी है। महिला कृपान्ती का जेठ महाराज सिंह किसी महिला को बाहर से अपने घर में रखने के लिए लाया था। जिसका विरोध कृपान्ती व आरोपी जेठ की पत्नी करती थी। आज कृपान्ती दबाव बनाने के लिए महाराज सिंह ने अपने फुफेरे भाई भंवरपाल निवासी कुड़ा नावर थाना नयागांव जनपद एटा को बुलाया।



भंवर पाल शातिर अपराधी है। दोनों ने पहले तो परिजनों के अनुसार जमकर शराब पी। इसके बाद महिला कृपान्ती पर दबाव बनाने के लिए भंवर पाल महिला घर जा धमका। महिला से कहासुनी में भंवर पाल ने गोली मार दी ।जिससे उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई ।उसके बाद भंवरपाल गांव से पैदल ही भागने लगा। जिस पर गांव वालों ने उसे घेर लिया ।तभी नहर के पास खुद को भी भंवरपाल ने गोली मार ली। आनन-फानन में भंवर पाल को गंभीर हालत में सीएचसी कायमगंज लाया गया ।जहां तैनात चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया ।सूचना पर क्षेत्राधिकारी तथा कोतवाली पुलिस ने पहुंचकर जांच-पड़ताल की ।जिसके बाद पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल मिश्रा एवं अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन सिंह ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। दोनों मृतकों के शव का पंचनामा भरकर पुलिस में पोस्टमार्टम के लिए फतेहगढ़ भिजवाया।



महिला को शातिर अपराधी ने शराब के नशे में गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। स्वयं को गांव वालों से घिरता देख उसने खुद को भी गोली मार ली ।जिससे दोनों की मौत हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के गांव सोतेपुर निवासी 40 वर्षीय महिला कृपान्ती देवी के पति रजनीश की लगभग 6 माह पूर्व मौत कैंसर से हो चुकी है। महिला के 2 पुत्र तथा एक पुत्री हैं।जिसमें पुत्री की शादी हो चुकी है। महिला कृपान्ती का जेठ महाराज सिंह किसी महिला को बाहर से अपने घर में रखने के लिए लाया था। जिसका विरोध कृपान्ती व आरोपी जेठ की पत्नी करती थी। आज कृपान्ती दबाव बनाने के लिए महाराज सिंह ने अपने फुफेरे भाई भंवरपाल निवासी कुड़ा नावर थाना नयागांव जनपद एटा को बुलाया। भंवर पाल शातिर अपराधी है। दोनों ने पहले तो परिजनों के अनुसार जमकर शराब पी। इसके बाद महिला कृपान्ती पर दबाव बनाने के लिए भंवर पाल महिला घर जा धमका। महिला से कहासुनी में भंवर पाल ने गोली मार दी ।जिससे उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई ।उसके बाद भंवरपाल गांव से पैदल ही भागने लगा। जिस पर गांव वालों ने उसे घेर लिया ।तभी नहर के पास खुद को भी भंवरपाल ने गोली मार ली। आनन-फानन में भंवर पाल को गंभीर हालत में सीएचसी कायमगंज लाया गया ।जहां तैनात चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया ।सूचना पर क्षेत्राधिकारी तथा कोतवाली पुलिस ने पहुंचकर जांच-पड़ताल की ।जिसके बाद पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल मिश्रा एवं अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन सिंह ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। दोनों मृतकों के शव का पंचनामा भरकर पुलिस में पोस्टमार्टम के लिए फतेहगढ़ भिजवाया।


Popular posts
पुलिस के सचेत रहने से कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा दंगा फैलाने की साजिश नाकाम,उपद्रवियों ने सुलियरी खदान में घुसकर पुलिस पर फेंके कीचड़ और पत्थर
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा संचालित कोचिंग सेन्टर में वितरित की गयी निःशुल्क किताबें और टी-शर्ट
Image
सुलियरी कोल ब्लॉक चालू रखने की मांग के साथ सैकड़ों की संख्या में सड़कों पर उतरे स्थानीय निवासी तख्ती और बैनर लेकर आंध्र प्रदेश राज्य सरकार की खदान के समर्थन में जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
Image
कोयला खदानों से सरकार को मिलता है करोड़ों का राजस्व, होता है आर्थिक और सामाजिक विकास
Image
दिव्य गुरु,परमपूज्य श्री स्वामी सत्यानन्द जी महाराज सनातन धर्म और वेदांत वचनों की विख्यात ज्ञाता के रूप में आज संसार के प्रसिद्ध संतों में गिने जाते हैं
Image