मंडलायुक्त की अध्यक्षता में प्रयागराज मेला प्राधिकरण बोर्ड की आठवीं बैठक संपन्न

मंडलायुक्त की अध्यक्षता में प्रयागराज मेला प्राधिकरण बोर्ड की आठवीं बैठक संपन्न


व्यूरो चीफ सुबाष यादव प्रयागराज



        मेले की महत्ता बनाये रखने के लिए सभी विभाग समन्वय बनाकर करें कार्य-मण्डलायुक्त

प्रयागराज। 18 जून, 2020 प्रयागराज मेला प्राधिकरण की आठवीं बोर्ड बैठक आज मंडलायुक्त श्री आर रमेश कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में दिनांक 13 मार्च 2020 को हुई सातवीं बोर्ड बैठक में लिए गए निर्णयों की अनुपालन आख्या की समीक्षा की गई। वर्तमान वित्तीय वर्ष में मेला प्राधिकरण के विभिन्न कार्यों हेतु बजट प्रावधान, आय और व्यय, जल पुलिस के लिए उपलब्ध जल सुरक्षा संसाधनों/उपकरणों के रखरखाव तथा स्वच्छ कुंभ कोष के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं की प्रगति पर भी विचार हुआ।



सेना के उपस्थित अधिकारियों से मेले के आयोजन हेतु लंबी अवधि के लिए रक्षा विभाग की भूमि के हस्तांतरण पर चर्चा हुई तथा संगम में आने वाले श्रद्धालुओं के दृष्टिगत कोविड 19 संबंधी सभी नियमों का अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए 20 जून से अक्षय वट खोलने तथा वर्ष पर्यन्त मेला क्षेत्र में सर्विलेंस बढ़ाने के उद्देश्य से कैमरे लगाने पर भी चर्चा हुई।
मेले की महत्ता के बारे में चर्चा करते हुए मंडलायुक्त ने कहा कि मेले में विभिन्न विभाग मिलकर काम करते हैं अतः किसी तरह की संवादहीनता विभागों के बीच नहीं होनी चाहिए। सभी विभाग समन्वय बनाकर काम करें। उन्होंने प्रयागराज के नए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक दीक्षित का भी स्वागत किया। मेला प्राधिकरण के प्रभारी अधिकारी श्री रजनीश मिश्रा ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
बोर्ड बैठक में पुलिस महानरीक्षक श्री के0पी0 सिंह, जिलाधिकारी श्री भानु चन्द्र गोस्वामी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक दीक्षित, नगर आयुक्त श्री रवि रंजन, एडीएम सिटी श्री अशोक कनौजिया, सचिव प्रयागराज विकास प्राधिकरण श्री दयानंद प्रसाद, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट करछना आकांक्षा राणा, सेना के वरिष्ठ अधिकारी तथा अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
पूर्व पति ने अपनी पूर्व पत्नी का सिर किया धड़ से अलग
Image
राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजिस्टर्ड के बैनर तले आयोजित हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम
Image
फर्जी बिल लगा कर जेब भर रहे सरपंच-सचिव
Image
भारतीय हिंदू वाहिनी के कार्यकर्ता व पदाधिकारीगण के द्वारा आयोजित किया गया सम्मान समारोह भारी संख्या में कार्यकर्ता रहे मौजूद
Image