मोरवा पुलिस द्वारा सघन वाहन चेकिंग कर कुल 105 वाहनों के खिलाफ की गई चालानी कार्यवाही 

मोरवा पुलिस द्वारा सघन वाहन चेकिंग कर कुल 105 वाहनों के खिलाफ की गई चालानी कार्यवाही 


जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय संवाददाता करुना शर्मा



आबकारी अधिनियम के तहत कुल 5 लोगों के खिलाफ अवैध शराब जप्त कर कार्यवाही की गई। 


मध्यप्रदेश जिला सिंगरौली रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज- थाना प्रभारी मोरवा द्वारा श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मोरवा के मार्गदर्शन में आज अनियंत्रित चलने वाले वाहनों के खिलाफ कार्यवाही हेतु मोरवा थाना क्षेत्र के अलग-अलग भागों जिसमें शुक्ला मोड़, सीटीआई चौराहा, भूसा मोड, चटका चौराहा, गोरबी चौकी चौराहा में वाहन चेकिंग लगाकर कुल 360 गाड़ियों को रुकवा कर चेक किया गया जिसमें 105 वाहनों के खिलाफ चालानी कार्यवाही की गई जिसमें करीब 40000 रूपये जुर्माना वसूल किया गया। जिसमें कोयला लोड वाहन सहित छोटे बड़े सभी प्रकार के वाहन के खिलाफ चालानी कार्यवाही की गई है तथा उन्हें हिदायत दी गई है कि यदि पुनः वाहन चेकिंग के दौरान बिना कागज हेलमेट ओवरलोड के पाए जाते हैं तो सख्त कार्यवाही की जावेगी।



                                
इसी प्रकार थाना क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री की सूचना पर एक टीम बनाकर  अलग-अलग स्थानों से 5 लोगों को अवैध महुआ शराब के साथ गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही की गई जिसमें सोनमती साकेत निवासी झुमरिया टोला, जयकरण सिंह निवासी बसनार, संजू साकेत निवासी पंजरेह, मान्या देवी निवासी चीताही बबई केवट निवासी चीताही को पकड़ कर उनसे करीब 40 लीटर अवैध महुआ शराब जप्त की गई।
उपरोक्त चालानी कार्यवाही में उपनिरीक्षक सुधाकर सिंह परिहार, सतनाम सिंह, शीतला यादव, प्रधान आरक्षक राजवर्धन सिंह परिहार, डीएन सिंह, जयराम गुप्ता, अजय पांडेय, अजीत सिंह, अरविंद चतुर्वेदी, नीरज सिंह, आरक्षक संजय सिंह परिहार, राहुल सिंह, विष्णु रावत, राजन बागरी, सुबोध सिंह, महिला आरक्षक शशिबाला सिंह, जय अंजली दुबे सहित गोरबी चौकी का स्टाफ शामिल थे।


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा निर्मित मझौली और कुंडा गांवों को जोड़नेवाला पुल से कई गांवों को मिलेगा लाभ,हजारों की आबादी को राहत देगा यह नया पुल
Image
नर्सिंग छात्रा अंधी हत्याकांड का पुलिस अधीक्षक सिंगरौली ने किया खुलासा। जीजा ही निकला हत्यारा अवैध संबंध बना कारण।
Image
पुलिस विभाग के आदेश को अंगूठा दिखाते हुए लोकायुक्त में मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी बने यातायात के टीआई
Image
कंप्यूटर कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं को सशक्त बना रहा अदाणी फाउंडेशन
Image