मोरवा पुलिस ने डीजल व शराब तस्करी के दोनों फरार आरोपी धराए

मोरवा पुलिस ने डीजल व शराब तस्करी के दोनों फरार आरोपी धराए


जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय संवाददाता करुना शर्मा



मध्य प्रदेश जिला सिंगरौली/सिंगरौली पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार सिंह के निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी नीरज नामदेव के सतत निगरानी में अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत मोरवा पुलिस को दो फरार आरोपियों को पकड़ने में सफलता हाथ लगी है। गौरतलब है कि सीकेडी माफियाओं से जुड़े यह लोग क्षेत्र से शराब और एनसीएल की खदानों से डीजल चोरी कर अवैध रूप से सीमा पर बिक्री करते थे। मोरवा पुलिस द्वारा बीते दिनों पकड़े गए 250 लीटर डीजल एवं 75 लीटर महुआ शराब बोलेरो वाहन से ले जाते हुए दो आरोपियों को धर दबोचा था। इस मामले में मोरवा पुलिस ने अपराध क्रमांक 247/20 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम एवं 379, 411, 34 भादवी एवं 3/7 ईसी एक्ट के तहत आपराधिक मामला दर्ज कर किया था। वहीं यह आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गए थे। जानकारी अनुसार मुखबिर की सूचना पर निरीक्षक मनीष त्रिपाठी द्वारा गठित टीम ने आरोपी अजय कुमार निवासी पारसी अनपरा को खड़िया से गिरफ्तार किया, वही उसका अन्य साथी बच्चू यादव ने न्यायालय में सरेंडर कर दिया। 
डीजल व शराब तस्करी में प्रयुक्त बोलेरो वाहन के खिलाफ राज सात की कार्यवाही की जा रही है।
इस कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक साहब लाल सिंह, प्रधान आरक्षक बृहस्पथी पटेल, अरविंद चतुर्वेदी, डी एन सिंह, आरक्षक संजय सिंह परिहार, विष्णु रावत, रविदत्त पटेल, राहुल सिंह, महिला आरक्षक जयांजलि दुबे एवं पूजा त्रिपाठी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा निर्मित मझौली और कुंडा गांवों को जोड़नेवाला पुल से कई गांवों को मिलेगा लाभ,हजारों की आबादी को राहत देगा यह नया पुल
Image
पुलिस विभाग के आदेश को अंगूठा दिखाते हुए लोकायुक्त में मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी बने यातायात के टीआई
Image
नर्सिंग छात्रा अंधी हत्याकांड का पुलिस अधीक्षक सिंगरौली ने किया खुलासा। जीजा ही निकला हत्यारा अवैध संबंध बना कारण।
Image
कंप्यूटर कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं को सशक्त बना रहा अदाणी फाउंडेशन
Image