नवानगर पुलिस ने बाईक चोर सहित 10 साल से फरार स्थायी वारंटी पकडा़या
जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय संवाददाता करुना शर्मा
मध्यप्रदेश जिला सिंगरौली/ आपरेशन शिकंजा अभियान में नवानगर पुलिस ने एक 10 साल से फरार स्थायी वारंटी को बनारस से ढूंढ़ लाया वहीं एक बाईक चोर को गिरफ्त में लेते हुये आपराधिक मामला दर्ज किया है ।एसपी टीके विद्यार्थी के निर्देश पर टीआई यूपी सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने 10 साल से फरार सलाउद्दीन निवासी अदलहाट मिर्जापुर को बनारस से गिरफ्तार किया
वहीं फरियादी तपन कुमार कि शिकायत पर की जा रही खोजबीन में बाल अपचारी के कब्जे से 40,000 कीमती बजाज बाक्सर बाईक बरामद करते हुये धारा 379 के तहत अपराध दर्ज कर चालान किया उधर एक अन्य गुमसुदा चमेली बंसल कि तलाश कर परिजनो को शौप सीएसपी देवेश पाठक के सतत देखरेख में की गयी इस कार्रवाई में एसआई सीके सिंह एएसआई नृपेंद्र सिंह प्र.आ.सजीत सिंह सुनील दूबे उत्तम सिंह आरक्षक अरुणेश तिवारी फूल सिंह बृजेश सिंह शामिल रहे