पीएम मोदी की अधिकारियों के साथ बैठक कोरोना महामारी को लेकर की समीक्षा

पीएम मोदी की अधिकारियों के साथ बैठक कोरोना महामारी को लेकर की समीक्षा


संवाददाता अंकित मलिक गौतमबुद्ध नगर



गौतमबुद्ध नगर ब्यूरो देशभर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों ने सरकार की चिंताएं बढ़ा दी हैं। लॉकडाउन में ढील के बाद से देश में रोजाना करीब दस हजार नए मामले दर्ज हो रहे हैं। यही कारण है कि इस वक्त संक्रमितों की कुल संख्या तीन लाख से अधिक हो चुकी है


इस स्थिति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वरिष्ठ मंत्रियों और अधिकारियों के साथ बैठक की और इस दौरान भारत में कोरोना की स्थिति और उसकी रोकथाम के लिए उठाए जा रहे कदमों की समीक्षा की। बैठक में राष्ट्रीय स्तर की मौजूदा स्थिति और महामारी के संदर्भ में तैयारी के बारे में चर्चा की गई 


इस अहम बैठक में दिल्ली सहित विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की स्थिति का जायजा लिया गया। इसमें गृह मंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव, कैबिनेट सचिव, स्वास्थ्य सचिव, आईसीएमआर महानिदेशक और अन्य संबंधित समूहों के संबंधित दल शामिल थे।


बैठक के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से कहा गया, यह देखा गया है कि देश में कुल मामलों में से दो-तिहाई मामले पांच राज्यों में हैं, यहां कोरोना का प्रभाव सबसे अधिक है।


विशेष रूप से बड़े शहरों के सामने पेश चुनौतियों के मद्देनजर, रोजाना बढ़ रहे मामलों को सही तरीके से संभालने के लिए यहां परीक्षण बढ़ाने के साथ-साथ बिस्तर और सेवाओं की संख्या को भी प्रभावी ढंग से बढ़ाने पर चर्चा की गई।


Popular posts
कोयला खदानों से सरकार को मिलता है करोड़ों का राजस्व, होता है आर्थिक और सामाजिक विकास
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा धिरौली में सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारम्भ: आत्मनिर्भर बन रहीं हैं स्थानीय महिलाएं
Image
नाबालिक लड़की के साथ दुराचारियों ने ब्लैकमेल कर किया बलात्कार,आरोपितो ने वीडियो वायरल करने की दी धमकी
Image
सुलियरी में गैर कानूनी धरना प्रदर्शन से हजारों लोगों की रोजी-रोटी दांव पर कोयले की आपूर्ति और परिवहन में स्थानीय लोगों की सकारात्मक भूमिका महत्वपूर्ण, सुलियरी खदान में धरना प्रदर्शन से स्थानीय लोगों की रोजी-रोटी दांव पर
Image
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image