फर्रुखावाद ब्रेकिंग- फिर से फूटा कोरोना बम, एक साथ 10 पॉजिटिव, अंकड़ा हुआ 61 से 71

फर्रुखावाद ब्रेकिंग- फिर से फूटा कोरोना बम, एक साथ 10 पॉजिटिव, अंकड़ा हुआ 61 से 71


✍व्यूरो चीफ - अनुराग सिंह गंगवार



जिला फर्रुखावाद 14/06/2020 में शनिवार की देर रात कोरोना की रिपोर्ट आयी जिसमे कोरोना का बम फूटा और जिले में 10 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ गयी एक साथ आये 10 पॉजिटिव मरीजों से आंकड़ा भी 61 से 71 पर पंहुच गया।
इन लोगों में 35 डिस्चार्ज होकर अपने घर वापस जा चुके हैं वहीं 36 केस अभी भी एक्टिव हैं। बीती रात आयी रिपोर्ट के अनुसार मिली जानकारी के तहत फर्रुखाबाद के कायमगंज बाईपास कुंईया बूंट निवासी 3 वर्षीय अर्थव पुत्र प्रदीप दिल्ली से वापस आये थे वह इस समय लोहिया अस्पताल में है उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है, शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला साहबगंज निवासी 20 वर्षीय रिजवान व 40 वर्षीय गुलशन भी पॉजिटिव आयें है, वहा दोनों मेजर एसडी में है। विकास खंड शमसाबाद के ग्राम दलमीर खां निवासी 35  वर्षीय वकील भी पॉजिटिव के सम्पर्क में आने से संक्रमित होना बताया गया है।


विकास खंड कमालगंज के ग्राम कतरौली पट्टी निवासी 23 वर्षीय सत्यपाल व 20 वर्षीय मीरा पत्नी सत्यपाल दिल्ली से आये थे। कमालगंज के मोहल्ला गाँधी नगर निवासी 5 वर्षीय विकास पुत्र देवेन्द्र कुमार राजस्थान से वापस आये थे। कायमगंज विकास खंड के ग्राम हमीरपुर मजराजात निवासी 20 वर्षीय दुर्गेश पुत्र सत्यपाल हरियाणा से लौटा था उसे केआरएस कालेज कंपिल में रखा गया है। 30 वर्षीय रेनू दिल्ली से वापस आयी थी उन्हें मेजर एसडी सिंह मेडिकल कालेज में रखा गया था उनकी भी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है कायमगंज के ग्राम लोधीपुर निवासी 36 वर्षीय विपिन कुमार पुत्र राम बहादुर दिल्ली से वापस आया था विपिन के परिजनों के अनुसार वह पुरानी टीवी और नशे का मरीज है इस प्रकार कुल 10 नये मरीज और जुड़ जाने से जिले में कोरोना कोरोना की संख्या अब 61 से 71 हो गयी है | 7 संक्रमित प्रवासी जबकि तीन सम्पर्क में आने से हुए पॉजिटिव शनिवार देर रात आयी रिपोर्ट में 10 में से कुल 7 मरीज कोरोना संक्रमित प्रवासी है उन्ही प्रवासियों के सम्पर्क में आने से 3 मरीज पॉजिटिव आ गये हैं, जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह नें 10 कोरोना मरीज मिलने की पुष्टि की है।


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा निर्मित मझौली और कुंडा गांवों को जोड़नेवाला पुल से कई गांवों को मिलेगा लाभ,हजारों की आबादी को राहत देगा यह नया पुल
Image
नर्सिंग छात्रा अंधी हत्याकांड का पुलिस अधीक्षक सिंगरौली ने किया खुलासा। जीजा ही निकला हत्यारा अवैध संबंध बना कारण।
Image
पुलिस विभाग के आदेश को अंगूठा दिखाते हुए लोकायुक्त में मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी बने यातायात के टीआई
Image
कंप्यूटर कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं को सशक्त बना रहा अदाणी फाउंडेशन
Image