फर्रुखावाद - कायमगंज कायमगंज कोतवाल के द्वारा दी गयी नगर वासियों को हनुमान मन्दिर की सौगात
✍व्यूरो चीफ - अनुराग सिंह गंगवार
फर्रुखावाद - कायमगंज कायमगंज कोतवाल के द्वारा दी गयी नगर वासियों को हनुमान मन्दिर की सौगात कायमगंज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक डा० विनय प्रकाश राय ने कोतवाली के मुख्य द्वार पर भव्य दक्षिण मुखी हनुमान मन्दिर को बनबाकर नगर वासियों को एक और सौगात भेंट की। इस मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा एवं स्थापना 15/06/2020 दिन सोमवार को मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक डा० अनिल कुमार मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन सिंह एवं सी ओ राजवीर सिंह के द्वारा किया जायेगा। इस भव्य व आकर्षक हनुमान मन्दिर को देखकर लोगो ने हर्षित हो कर डा० विनय प्रकाश राय की कोटि - कोटि प्रशंसा कर हृदय से धन्यवाद देकर आभार जताया।