राशन डीलर की मनमानी पीड़ितों का उत्पीड़न पात्र को बना दिया अपात्र , इस फर्जीवाड़े का कौन करेगा जॉच ? संवाददाता अंकित मलिक गौतम बुद्ध नगर

राशन डीलर की मनमानी पीड़ितों का उत्पीड़न पात्र को बना दिया अपात्र , इस फर्जीवाड़े का कौन करेगा जॉच ?


संवाददाता अंकित मलिक गौतम बुद्ध नगर



गौतमबुद्ध नगर ब्यूरो कोतवाली थाना सूरजपुर के बेरोजगार गरीब लोग भूखी कंगार पर है राशन डीलर द्वारा राशन कार्ड धारकों के नाम रंजिशन काट दिए गए हैं ग्रेटर नोएडा में कोरोना महामारी की आपदा में सूरजपुर के राशन डीलर की मनमानी तानाशाही पीड़ित गरीब लोगों को अपात्र बनाकर संबंधित अधिकारियों को झूठे प्रत्यारोप लगाकर गुमराह करके राशन कार्ड कटवा दिए गए हैं राशन मांगने गए पीड़ितों को राशन डीलर द्वारा लताड़ लगा कर भगा दिया गया पीड़ित भगवत प्रसाद शास्त्री जिलाधिकारी कलेक्ट्रेट कंपाउंड गौतम बुध नगर में कई बार राशन डीलर के विरुद्ध शिकायत कर चुके हैं लेकिन नतीजा एक ढाक के तीन पात का ही नजर आ रहा है


वही उधर इकोटेक तृतीय थाना क्षेत्र के सुत्याना के गली नंबर 2 में मैसर्स आशा देवी के नाम से राशन डीलर के सस्ते गल्ले की दुकान है जिस पर पिछले काफी लंबे समय से कोई राशन नहीं बांटा जा रहा है बल्कि राशन डीलर के पति द्वारा सभी राशन कालाबाजारी के तहत गोपनीय तरीके से बाहर मार्केट में बेचा जा रहा है जो मशीन के माध्यम से राशन कार्ड धारकों का क्रमांक मशीन में दर्ज कर अपडेट कर दिया जाता है कहीं ना कहीं जिला प्रशासन के किसी अधिकारी की मिलीभगत से जिले के प्रत्येक राशन डीलर की ऐसे ही करतूत सामने आ रही है यदि उक्त मामले में डीएसओ गंभीरता से जांच कराए तो जनपद के कई दर्जन राशन डीलर सलाखों के पीछे होंगे ऐसे में डीएसओ गौतम बुद्ध नगर राज नारायण यादव से फोन पर वार्ता की गई उनका कहना है कि मामला उनके संज्ञान में है मामले की जांच सप्लाई इंस्पेक्टर द्वारा कराई जाएगी जो दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी



Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
नदी नहाने गए लड़के की डुबने से हुई मौत-
Image
चंदेल स्पोर्ट देवकली जयराम और गाजीपुर भैंसही के बीच क्रिकेट टूनार्मेंट का हुआ फाइनल मैच
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
फर्रुखाबाद मे फर्जी चालान करनें पर चौकी इंचार्ज को 13 लाख रूपये का नोटिस
Image