रोडवेज बस की चपेट में आने से महिला की मौत, बेटी जख्मी

रोडवेज बस की चपेट में आने से महिला की मौत, बेटी जख्मी


संवाददाता मोहम्मद आरिफ



जौनपुर डोभी 16/06/2020 । वाराणसी-आजमगढ़ मार्ग पर बजरंगनगर बाजार में सोमवार को रोडवेज बस की चपेट में आने से स्कूटी सवार महिला की मौत हो गई। हादसे में गोद में बैठी मासूम बेटी भी गंभीर रुप से जख्मी हुई है। वहीं स्कूटी चला रहा पिता बाल-बाल बच गया। पुलिस ने चालक समेत बस को कब्जे में ले लिया है।
आजमगढ़ के देवगांव थाना क्षेत्र के कंजहित गांव निवासी रोहित गुप्ता (32) मुंबई में रहता है। एक पखवाड़ा पूर्व मुंबई से आने के बाद बहन के घर वाराणसी के अजगरा में रह रहा था। सोमवार को वह पत्नी सोनी (30) व ढाई साल की बेटी श्रद्धा को लेकर स्कूटी से गांव के लिए निकला। वाराणसी-आजमगढ़ मार्ग पर बजरंगनगर बाजार के पास सड़क पर उखड़ी गिट्टी के कारण असंतुलित होकर स्कूटी समेत सड़क पर गिर गया।
 पत्नी सोनी पीछे से आ रहे रोडवेज बस की चपेट में आ गई। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। बेटी श्रद्धा भी बुरी तरह जख्मी हुई। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।


हादसे में महिला की मौत


मीरगंज। जौनपुर शहर के एक मंदिर में आयोजित शादी समारोह में शामिल होकर घर लौट रही महिला की सड़क हादसे में मौत हो गई। इसकी खबर मिलते ही गांव में मातम छा गया। शादी की खुशी गम में तब्दील हो गई।लासा गांव मे राजेश कन्नौजिया की बेटी की शादी शहर के मैहर देवी मंदिर में थी। इसमें गांव के भगवती कन्नौजिया अपनी बाइक से पत्नी चिंता देवी (45) के साथ शामिल होने गए थे। वहां से वह अपराह्न तीन बजे लौट रहे थे। मछलीशहर रोड पर रेलवे क्रॉसिंग के पास बेकाबू ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में चिंता देवी की मौत हो गई। भगवती के भाई बद्री के लड़के की शादी की तेैयारी चल रही थी। बरात जाने वाली थी, मगर मौत की खबर सुनते ही लोग घटनास्थल के लिए रवाना हो गए।


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा महिलाओं के लिए एक दिवसीय व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
Image
कोयला खदानों से सरकार को मिलता है करोड़ों का राजस्व, होता है आर्थिक और सामाजिक विकास
Image
मशरूम की खेती से आत्मनिर्भर बनेंगी महिलाएं: अदाणी फाउंडेशन की पहल
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा जरूरतमंद परिवार के बच्चों के लिए छात्रवृत्ति योजना की सौगात
Image