संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता फांसी पर लटकी, परिजनों ने दहेज हत्या का लगाया आरोप

संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता फांसी पर लटकी, परिजनों ने दहेज हत्या का लगाया आरोप


संवाददाता सचिन यादव फर्रूखाबाद



फर्रूखाबाद कोतवाली कायमगंज आज दोपहर एक नवविवाहिता संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर लटकी मिली।विवाहिता के परिजनों ने ससुरालियों पर दहेज हत्या करने का आरोप लगाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली कायमगंज के गांव चिलसरी निवासी विनय कुमार शाक्य की 22 वर्षीय पत्नी सुमन ने घर के कमरे में दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।



जब विवाहिता के ससुर महेंद्र कुमार शाक्य दोपहर में घर पहुंचे, तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। घटना के समय सुमन का पति विनय कुमार  घर से बाहर बागों की तरफ गया हुआ था। शोरगुल मचाने पर गांव के अन्य लोग भी पहुंच गए ।तो देखा कि सुमन दीवार के सहारे दुपट्टे से लटकी हुई मिली।



फोन पर सूचना लड़की के पिता मलखान सिंह निवासी दिउरइया थाना कुरावली जनपद मैनपुरी को दी गई। जिस पर मायके पक्ष के लोगों ने आकर ससुरालियों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया। सूचना के लगभग पुलिस 2 घंटे बाद पहुंची मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी राजवीर सिंह गौर एवं प्रभारी निरीक्षक डॉ विनय प्रकाश राय ने जांच पड़ताल की।



मृतका के पिता मलखान सिंह ने बताया कि उसने अपनी बेटी की शादी इसी वर्ष 19 फरवरी को की थी। उसने आरोप लगाया कि ससुराली जन शादी के लेकर अभी तक दहेज की मांग कर रहे थे ।दहेज की मांग पूरी ना होने पर उन्होंने उनकी बेटी को फांसी पर लटका कर मार डाला। पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।



Popular posts
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
सिंगरौली जिले के गजरा बहरा बाजार में आये दिन लगा रहता है भिषण जाम
Image
पत्नी के साथ अश्लील बातें कर रहे लोगों को पति ने किया मना तो मनचलों व दबंगों ने पति व परिवार को पीट पीट कर कर दिया लहूलुहान
Image
पृथ्वी दिवस के मौके पर अदाणी फाउंडेशन द्वारा विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
Image
कोरोना वायरस के खौंफ के चलते, लोग नोएडा ग्रेटर नोएडा छोड़ने को है मजबूर।
Image