संजय नगर मे हिन्दुस्तान पेट्रोलियम (HP)घरेलु गैस एजेंन्सी के द्वारा होम डिलीवरी के नाम पर ग्राहक से लुटा जा रहा रूपये ,प्रशासन अन्जान

संजय नगर मे हिन्दुस्तान पेट्रोलियम (HP)घरेलु गैस एजेंन्सी के द्वारा होम डिलीवरी के नाम पर ग्राहक से लुटा जा रहा रूपये ,प्रशासन अन्जान


ब्यूरो चीफ महेंद्र सिंह छतरपुर छतरपुर



मध्य प्रदेश छतरपुर- लवकुश नगर थाना अटकोहां चौकी अंतर्गत संजय नगर मे हिन्दुस्तान पेट्रोलियम (HP)घरेलु गैस एजेंन्सी के द्वारा होम डिलीवरी के नाम पर ग्राहक से लुटा जा रहा रूपये ,प्रशासन अन्जान आइडियो हुआ वायरस  लॉक डाउन के समय  लोग परेशान लोगों के पास घर की सब्जी तथा आटा जैसे खाने पीने की चीजें खरीदने के लिए रुपए नहीं है लेकिन मजबूरी समझते हुए खाना बनाने के लिए गैस लेनी पड़ती है लेकिन गैस एजेंसी HP संजय नगर मैं  जनता से मजबूरियों का फायदा उठाकर ज्यादा रुपया लेकर सिलेंडर दिए जाते हैं यहां तक कि एक सिलेंडर की कीमत 620 रु. है लेकिन संजय नगर एजेंसी में 650 रु. का सिलेंडर दिया जाता है लोग कहते हैं तो लोगों को डिलीवरी चार्ज का खर्चा बताया जाता है। लूट रहे HP गैस एजेंसी संजय नगर  में बैठे-बैठे ले रहे हैं इसके बाद भी गैस एजेंसी को कोई आंच नही बिना होम डिलीवरी किये बिना उपभोक्ताओं से ली जा रही अधिक राशि प्रशासन चुप , संजय नगर/ के गकस्बे में स्थित HP गैस एजेंसी संचालक द्वारा सिलेंडर वितरण में जमकर अनियमिततायें बरती जा रही उपभोक्ताओ से निर्धारित दर से ज्यादा राशि लेकर उपभोक्ताओं को ठगा जा रहा है गैस संचालक के इस रवैये से उपभोक्ताओं में रोष व्याप्त है उपभोक्ताओं ने बताया कि संजय नगर एच पी गैस एजेंसी के संचालक द्वारा कभी भी होम डिलीवरी नही की जाती जबकि मौजूदा स्थिति में एक सिलेंडर की इस माह 620 रुपये है संचालक द्वारा बिना होम डिलीवरी किये ही प्रति सिलेंडर 650रुपए ासे 650 रुपये से ज्यादा भी लिए जा रहे यानी औसतन  30 से 40 रुपये प्रति एक सिलेंडर पर संचालक द्वारा अधिक राशि लेकर लोगो को ठगा जा रहा है लोगों ने बात की तो वैभव विश्वकर्मा के द्वारा स्पष्ट रूप से रिकॉर्डिंग में कहा जा रहा है कि 650 रुपए हमारे यहां का रेट है और हम इतना एक्स्ट्रा लेते हैं गैस एजेंसी गढ़ी मलहरा में हैं आप वहां से उठा सकते हैं लेकिन संजय नगर में लोगों से डायरी लेकर सिलेंडर वहीं से दिए जाते हैं एच पी का पेट्रोल पंप से नेहा विश्वकर्मा संचालक का कहना है कि हमारे यहां डिलीवरी चार्ज रुपया लगता है वहां से लाने का खर्च पड़ता है इसलिए हमें हैं एक्स्ट्रा लेते हैं


स्थानीय लोगो का आरोप है कि एजेंसी संचालक द्वारा सिलेंडरों की कालाबजारी करने गैस एजेंसी के संचालक लगे वैभव विश्वकर्मा की लापरवाही के चलते एजेंसी संचालक द्वारा उपभोक्ताओं से अधिक राशि बसूल कर उनसे प्रति सिलेंडर अधिक राशि 30 से ₹40 लेकर ठगा जा रहा है


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा निर्मित मझौली और कुंडा गांवों को जोड़नेवाला पुल से कई गांवों को मिलेगा लाभ,हजारों की आबादी को राहत देगा यह नया पुल
Image
पुलिस विभाग के आदेश को अंगूठा दिखाते हुए लोकायुक्त में मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी बने यातायात के टीआई
Image
नर्सिंग छात्रा अंधी हत्याकांड का पुलिस अधीक्षक सिंगरौली ने किया खुलासा। जीजा ही निकला हत्यारा अवैध संबंध बना कारण।
Image
कंप्यूटर कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं को सशक्त बना रहा अदाणी फाउंडेशन
Image