शहरी क्षेत्र की साफ-सफाई के साथ पेय जल व्यवस्था पर विशेष निगरानी रखने का आयुक्त ने दिया निर्देश,वर्षा के पूर्व विशेष अभियान चलाकर नालियों एवं नालों की सफाई करायें-शिवेन्द्र सिंह
जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय संवाददाता करुना शर्मा
मध्यप्रदेश जिला सिंगरौली/ 9 जून 2020/ नगर निगम आयुक्त श्री शिवेन्द्र सिंह के द्वारा नगर निगम के द्वारा कराये जा रहे कार्यो की समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि नगरीय क्षेत्र को साफ-सुथरा रखना तथा आमजनता को शुद्ध पेयजल उपलंब्ध कराना हम सबकी जिम्मेदारी है।उन्होने निर्देश दिया संबंधित जोन के सहायक यंत्री नगर निगम क्षेत्र की साफ-सफाई तथा पेयजल व्यवस्था पर विशेष बनाये रखे उन्होने कहा कि बृहद पेयजल योजना के तहत नगरीय क्षेत्र के अधिक से अधिक घरो मे नल कनेक्शन कर उपभोक्ताओ को सुद्ध एवं मीठा पेयजल उपलंब्ध कराने की कार्यवाही करे।
निगमायुक्त श्री सिंह ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान शहर को साफ एवं सुंदर बनाने का अच्छा अवसर मिला है प्रत्यके वार्ड मे कचरा संग्रहण करने वाली गड़िया निर्धारित समय पर अपने वार्डो मे पहुचे इसकी नियमित निगरानी की जाये। उन्होने निर्देश दिया कि प्रत्येक वार्ड से शत प्रतिशत कचरे उठाव कराने के साथ ही कचरे का सुरक्षित निपटान भी सुनिश्चित किया जाये। उन्होने कहा कि सभी सफाई कर्मी अनिवार्य रूप से मास्क लगाकार ही कार्य करे।
निगमायुक्त श्री सिंह के द्वारा निर्देश दिया गया कि वर्षा के पूर्व विशेष अभियान चलाकर नगर की नालियों एवं नालों की सफाई करायें। नालों तथा सड़कों पर अतिक्रमण करने वालों पर कठोर कार्यवाही करें। निगमायुक्त श्री सिंह के द्वारा आम नागरिको से आग्रह किया गया है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षा के लिए पूरी सावधानियां रखें अभी कोरोना खत्म नहीं हुआ है उन्होने कहा कि आम नगारिक जरूरत पड़ने पर ही बाजार और अन्य गतिविधियां के लिए घर से बाहर निकले। अनलॉक वन में कई तरह की छूट दी गई है, लेकिन छूट के बाद कुछ लोगो के द्वारा शासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा। उन्होने निर्देश दिया कि बिना मास्क के बाहर घूमने वाले व्यक्तियो के साथ सोसल डिस्टेसिंग का पालन न करने वालो के विरूद्ध चलानी कार्यवाही मे तेजी लाई जाये।