तेज गति से आ रही जाइलो वाहन ने पुलिस पीसीआर वाहन एवं नगर निगम के साइन बोर्ड को ठोका
जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय संवाददाता करुना शर्मा
मध्य प्रदेश जिला सिंगरौली रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज- बैढन तेलदह से बारात वापसी के समय बैढन स्टेडियम के पास तेज गति से आ रही वाहन जाईलो क्र. UP 64 N 2270 ने पुलिस पीसीआर वाहन को ठोकते हुये चाचा नेहरू पार्क के सामने नगर निगम के द्वारा लगे हुये बड़े व छोटे साइन बोर्ड को धराशाई करते हुये परखच्चे उड़े, वाहन में सवार 6 बाल-बाल बचे ।
वही दुर्घटनाग्रस्त वाहन चालक- अरविंद कुमार बियार ने बताया का जाइलो वाहन मालिक पप्पू का है जो बीना सोनभद्र के है हम केवल नाम ही जानते हैं और दुर्घटनाग्रस्त वाहन में भाजपा का झंडा लगा है जो आज रात लगभग 2:00 बजे तेलदह से बीना की ओर बारात से लौट रहे तभी तेज गति से पीसीआर वाहन को ठोकते हुये नगर निगम के साइन बोर्ड को तोड़ते हुये जाइलो वाहन के परखच्चे उड़ गये है।
वही बताते हैं कि जिस हिसाब से दुर्घटना हुई है उस हिसाब से बड़ी हादसा टल गयी है केवल आर्थिक नुकसान हुआ है वही जाइलो वाहन के टायर टूट कर दूर जा गिरा है और वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है ।
जाईलो वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से नगर निगम एवं पुलिस विभाग के पीसीआर वाहन संपत्ति को भी नुकसान पहुंचा है ।