थाना अकबरपुर पुलिस द्वारा लूट की घटना का खुलासा कर 02 नफर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।

थाना अकबरपुर पुलिस द्वारा लूट की घटना का खुलासा कर 02 नफर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।


संवाददाता राहुल सिंह कुशवाहा कानपुर देहात 



जनपद कानपुर देहात रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज- दिनांकः-24.06.2020 श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद कानपुर देहात के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में अपराध पर अंकुश लगाये जाने व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्राधिकारी अकबरपुर के नेतृत्व में घटना के सफल अनावरण हेतु चलाये गये अभियान में थाना अकबरपुर द्वारा मु0अ0सं0 514/20 धारा 392 भा0द0वि0 बनाम 02 व्यक्ति नाम पता आज्ञात एवं मु0अ0सं0 519/20 धारा 392 भा0द0वि0 बनाम 02 व्यक्ति नाम पता अज्ञात पंजीकृत कराया गया था। जिसमें थाना अकबरपुर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर उक्त घटना से सम्बंधित अभियुक्तगणों को रूरा चौराहे पर एक बारगी दबिश देकर गिरफ्तार किया गया पूंछताछ पर बताया कि दिनांक 19.06.2020 को हम लोग मोटर साइकिल से मोबाइल लूटने के लिये आये थे और अकबरपुर पुल के पास झपट्टा मारकर 01 व्यक्ति से मोबाइल छीन लिया था व दूसरा मोबाइल लालपुर से बारा रोड पर वरूण वैबरेज के सामने से मोटर साइकिल सवार युवक से लूटा था। लूट में प्रयुक्त 02 मोटर साइकिल में स्पलेण्डर मोटर साइकिनल मंगलपुर क्षेत्र से किसान के खेत से चुरायी थी जिसके सम्बंध में थाना मंगलपुर पर मु0अ0सं0 445/20 धारा 379 भा0द0वि0 पंजीकृत है। व अपाचे मोटर साइकिल जान पहचान के मिस्त्री सिकन्दरा से मांगकर लेकर आये थे जो करीब 01 सप्ताह से हमारे पास थी दोनो घटनाओं को मोटर साइकिल बदल कर घटना को अंजाम दिया।


गिरफ्तार अभियुक्त- 
1. रवीन्द्र कुमार पुत्र बलराम सिंह नि0 पुलिस चौकी संदलपुर थाना मंगलपुर कानपुर देहात।
2. अभिषेक पुत्र बलराम सिंह नि0 पुलिस चौकी संदलपुर थाना मंगलपुर कानपुर देहात।


बरामदगी
1. 01 अदद मोबाइल फोन ओप्पो कम्पनी काले रंग का।
2. 02 अदद मो0सा0 अपाचे, (स्पलेण्डर चोरीशुदा)। 


गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
1. नि0 श्री तुलसीराम पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक थाना अकबरपुर कानुपर देहात।
2. उ0नि0 श्री भूपेन्द्र सिंह थाना अकबरपुर जनपद कानपुर देहात
3. उ0नि0 दिवाकर पाण्डेय थाना अकबरपुर कानपुर देहात।
4. आ071 जितेन्द्र कुमार थाना अकबरपुर कानपुर देहात


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा निर्मित मझौली और कुंडा गांवों को जोड़नेवाला पुल से कई गांवों को मिलेगा लाभ,हजारों की आबादी को राहत देगा यह नया पुल
Image
पुलिस विभाग के आदेश को अंगूठा दिखाते हुए लोकायुक्त में मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी बने यातायात के टीआई
Image
नर्सिंग छात्रा अंधी हत्याकांड का पुलिस अधीक्षक सिंगरौली ने किया खुलासा। जीजा ही निकला हत्यारा अवैध संबंध बना कारण।
Image
कंप्यूटर कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं को सशक्त बना रहा अदाणी फाउंडेशन
Image