ट्रांसफार्मर के जल जाने से पूरा बाजार अंधेरे में उमस के कारण व्यापारी परेशान
जिला ब्यूरो चीफ विवेक पांडे संवाददाता करुना शर्मा
मध्य प्रदेश जिला सिंगरौली रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो- न्यूज हम आपको बता रहे हैं सिंगरौली जिले के माडा थाना अंतर्गत बंधौरा चौक के मेन बाजार करसुआ राजा यहां पर करीब 1 माह पहले मेन बाजार में नया ट्रांसफार्मर लगा था लेकिन दुर्भाग्य से वह जल गया पूरा बाजार क्षेत्र अंधेरे में और जितने भी व्यापारी हैं उमस के कारण काफी परेशान नजर आ रहे हैं पूरे व्यापारी और अगल बगल के लोग इस इंतजार में दिन गुजार रहे हैं कि ट्रांसफार्मर कब लगेगा अब पता नहीं लगेगा भी की इंतजार ही रह जाएगा ।