ट्रक बोलेरो पिकअप की आमने-सामने की भिड़ंत ,बोलोरो पिकअप सवार गंभीर रूप से घायल
संवाददाता अंकित मलिक गौतमबुद्ध नगर
ट्रक बोलेरो पिकअप की आमने-सामने की भिड़ंत में क्षतिग्रस्त बोलेरो पिकअप फोटो अंकित मलिक
गौतमबुद्ध नगर रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज- जनपद में शुक्रवार की सुबह करीब 7:00 बजे ट्रक बोलेरो पिकअप की आमने सामने की भिड़ंत हो गई जिसमें बोलेरो पिकअप बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है जुगला पुत्र हेतराम निवासी ग्राम माला गढ़ थाना अंगोता जनपद बुलंदशहर अपने बोलेरो पिकअप यूपी 81 बीटी 9804 से अपने खेत से ताजा सब्जी अपनी गाड़ी में लादकर गौतमबुद्ध नगर फेस टू सब्जी मंडी बेचने जा रहा था
कस्बा चौकी पर हादसे में दुर्घटना का शिकार किसान जुगला पुलिस से न्याय की गुहार लगाने पहुंचा फोटो अंकित मलिक
सामने से आ रहे 6 टायर ट्रक एच आर 38 यू 0479 की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई जिसमें बोलोरो पिकअप सवार जुगला गंभीर रूप से घायल हो गया ट्रक ड्राइवर मौके पर ट्रक छोड़कर भागने में सफल रहा इस मामले में दिनेश पुत्र श्री प्रसाद निवासी माला गढ़ थाना अंगोता जनपद बुलंदशहर की ओर से अज्ञात ट्रक चालक के विरुद्ध कस्बा पुलिस चौकी में तहरीर दे दी पुलिस ने ट्रक अपने कब्जे में ले लिया है