विमला युथ पॉवर जीडीओ ने कराया रक्तदान: आकाश गुप्ता

विमला युथ पॉवर जीडीओ ने कराया रक्तदान: आकाश गुप्ता


जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय संवाददाता करुना शर्मा



मध्यप्रदेश जिला सिंगरौली रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज -सतना/विमला युथ पॉवर जीडीओ के सदस्य नागेंद्र कुशवाहा पिता का नाम राजमन कुशवाहा जो कि सतना में रहकर ऐ के एस विश्वविधालय में पढ़ाई करते है इन्होंने कल फेसबुक के जरिये जानकारी मिली कि शुन्दी देवी जो चित्रकूट करबि की रहने वाली है इनकी उम्र 70 है। ओर जब आकाश गुप्ता को पता चला कि बूढ़ी माँ 70 की उम्र है तो विमला युथ पॉवर जीडीओ के संस्थापक/अध्यक्ष आकाश गुप्ता की आंखे नम हो गयी।



तभी नागेंद्र को फोन कर के तत्काल बूढ़ी माँ को नागेंद्र ने इस महामारी के दौरान आपात परिस्थिति में अपना रक्तदान देकर बूढ़ी माँ को नया जीवन  दिया। और आकाश गुप्ता जी ने कहा आपात परिस्थिति हो या सही परिस्थिति इसमे हमारे विमला युथ पॉवर जीडीओ के सदस्य ने जान लगा कर दुसरो की जान बचाने में आगे है इसलिए ये मुहिम चलाई गई है। दान तो सब कर लेते है जो सबसे बड़ा दान है रक्तदान जिससे जीवन बचता है। तो आप सभी रक्तदान करे ताकि दूसरे का जीवन बच सके। कोरोना जैसी बीमारी में अगर आप को किसी भी प्रकार का मदद चाहिए निःशुल्क तो विमला युथ पॉवर जीडीओ से सम्पर्क करें। मौजूद युवा साथी युवा समाजसेवी संस्थापक/अध्यक्ष आकाश गुप्ता नवस्ता,नागेंद्र कुशवाहा,कार्यकर्ता सलाहकार राहुल गुप्ता,सचिव पलक गौतम बदेरा),सदस्य राहुल कुशवाहा उमरी मैजूद रहे


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजिस्टर्ड के बैनर तले आयोजित हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम
Image
पंद्रह मार्च को अंतरराष्ट्रीय पहलवान साधु यादव द्वारा रुद्रपुर के सतासी इंटरमीडिएट कालेज के खेल मैदान में रुद्रपुर समाजवादी महोत्सव का आयोजन
Image
नदी नहाने गए लड़के की डुबने से हुई मौत-
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा निर्मित मझौली और कुंडा गांवों को जोड़नेवाला पुल से कई गांवों को मिलेगा लाभ,हजारों की आबादी को राहत देगा यह नया पुल
Image