विमला युथ पॉवर जीडीओ ने कराया रक्तदान: आकाश गुप्ता

विमला युथ पॉवर जीडीओ ने कराया रक्तदान: आकाश गुप्ता


जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय संवाददाता करुना शर्मा



मध्यप्रदेश जिला सिंगरौली रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज -सतना/विमला युथ पॉवर जीडीओ के सदस्य नागेंद्र कुशवाहा पिता का नाम राजमन कुशवाहा जो कि सतना में रहकर ऐ के एस विश्वविधालय में पढ़ाई करते है इन्होंने कल फेसबुक के जरिये जानकारी मिली कि शुन्दी देवी जो चित्रकूट करबि की रहने वाली है इनकी उम्र 70 है। ओर जब आकाश गुप्ता को पता चला कि बूढ़ी माँ 70 की उम्र है तो विमला युथ पॉवर जीडीओ के संस्थापक/अध्यक्ष आकाश गुप्ता की आंखे नम हो गयी।



तभी नागेंद्र को फोन कर के तत्काल बूढ़ी माँ को नागेंद्र ने इस महामारी के दौरान आपात परिस्थिति में अपना रक्तदान देकर बूढ़ी माँ को नया जीवन  दिया। और आकाश गुप्ता जी ने कहा आपात परिस्थिति हो या सही परिस्थिति इसमे हमारे विमला युथ पॉवर जीडीओ के सदस्य ने जान लगा कर दुसरो की जान बचाने में आगे है इसलिए ये मुहिम चलाई गई है। दान तो सब कर लेते है जो सबसे बड़ा दान है रक्तदान जिससे जीवन बचता है। तो आप सभी रक्तदान करे ताकि दूसरे का जीवन बच सके। कोरोना जैसी बीमारी में अगर आप को किसी भी प्रकार का मदद चाहिए निःशुल्क तो विमला युथ पॉवर जीडीओ से सम्पर्क करें। मौजूद युवा साथी युवा समाजसेवी संस्थापक/अध्यक्ष आकाश गुप्ता नवस्ता,नागेंद्र कुशवाहा,कार्यकर्ता सलाहकार राहुल गुप्ता,सचिव पलक गौतम बदेरा),सदस्य राहुल कुशवाहा उमरी मैजूद रहे


Popular posts
नोएडा में चल रहा खुलेआम झाड़ियों में सेक्स रैकेट कौन बनेगा जिम्मेदार
Image
हिंडनबर्ग एपिसोड से और मजबूत होकर निकलेंगे गौतम अदाणी, जानिए क्यों…
Image
सोनभद्र के अगोरी व ब्रह्मोरी क्षेत्र में हो रहे अवैध बालू खनन द्वारा जल जीवों पर संकट गहराया सेंचुरी एरिया में नदी की धारा में व धारा को मोड़ कर जेसीबी व नाव से हो रहा अवैध खनन प्रशासन मौन क्यों
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा फुटबॉल को बढ़ावा, फाटपानी को शिकस्त देकर धिरौली बना विजेता
Image
सीसीआर कंपनी से मिलकर रेलवे के अधिकारी केंद्र सरकार को लगा रहे करोड़ों रुपए का चूना
Image