यातायात पुलिस ने चलती गाड़ी सवार को पुलिस ने मारी लठ फटा सर यूवक पहुंच कोतवाली
जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय संवाददाता करुना शर्मा
मध्यप्रदेश जिला सिंगरौली/ यातायात पुलिस जवान द्वारा बाइक सवार संतोष जायसवाल नामक युवक के सिर पर जोरदार लट्ठ मारे जाने से सर फूट गया और वह खून से तरबतर हो गया पुलिस जवान के मारपीट में लहूलुहान हुए युवक ने कोतवाली पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है इस घटना को लेकर यातायात पुलिस कि मनमानी एवं तनाव कि बातें लोगों के जुबां पर चलने लगी हैं