योगी आदित्यनाथ जी महाराज जी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार के तीन वर्ष के उपलब्धियों का पत्रक एवं मास्क देकर सम्पर्क करते हुए
संवाददाता-वेद प्रकाश सिंह
जिला-गोरखपुर 326 विधानसभा चौरी चौरा परिवार सम्पर्क अभियान के अन्तर्गत अजय कुमार उर्फ टप्पू आज अपने ग्रामसभा कर्महा घर घर जाकर लोगों को यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी का पत्र एवं पूज्य
योगी आदित्यनाथ जी महाराज जी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार के तीन वर्ष के उपलब्धियों का पत्रक एवं मास्क देकर सम्पर्क करते हुए साथ में धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू ग्राम प्रधान कर्महा, पंडित राजकुमार व्यास (मनोनीत सभासद),
धनंजय सिंह (कौशिक पूर्व जिला उपाध्यक्ष), प्रकाश चंद नन्हे( मनोनीत सभासद), सुभाष पासवान भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष (विशुनपुर मटियारा), छेदी सिंह, राम नवल सिंह, सुरेंद्र सिंह, श्री दयाल पासवान, विदेशी भारती जी