युवक अपनी पत्नि की विदाई कराने गया ससुराल,लड़की के घर वाले विदाई से किए इन्कार,युवक के विरोध करने पर युवक की जमकर की गई पीटाई
संवाददाता सुहेल अख्तर देवरिया
जिला देवरिया थाना खुखुंदू ग्राम जैतपुरा का है मामला युवक का नाम वसीम है युवक अपनी पत्नि की विदाई कराना चाहता है लड़की के घर वाले विदाई से किए इन्कार विरोध करने पर युवक की पीटाई की गई गांव के लोगों द्वारा बीच-बचाव कर युवक को बचाया गया युवक को अन्दरूनी चोट आई है युवक को जान खतरा है प्रशासन से सहयोग की गुहार लगाई उल्टा पुलिस के द्वारा युवक के खिलाफ मार-पिट का मुकदमा दर्ज