30 हजार का ईनामी डकैत रामअवतार केवट का साथी मनोज केवट गिरफ्तार,एक बंदूक चार कारतूस के साथ हिनौता पुलिस ने दबोचा
ब्यूरो चीफ महेंद्र सिंह छतरपुर
आईजी अनिल शर्मा और एसपी सचिन शर्मा के निर्देश पर गुंडों की धरपकड़ जारी
जिला छतरपुर मध्य प्रदेश रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज- हिनौता थाना अंतर्गत 30,000 के इनामी बदमाश के साथी को हिनौता पुलिस ने पकड़ा,कुख्यात बदमाश रामअवतार केवट के साथी मनोज केवट से 1 बंदूक 4 कारतूस 15 हजार 800 रुपए हुए जप्त,कुख्यात बदमाश रामअवतार पर हत्या लूट डकैती,हत्या के प्रयास छेड़छाड़ जैसे 1 दर्जन से अधिक संगीन अपराध छतरपुर पन्ना और बांदा जिलों हैं दर्ज,हिनौता थाना प्रभारी जसवंत सिंह की टीम ने आरोपी को केन नदी के पुल के पास से पकड़ा।