8 दिन से लापता महिला का शव गांव के ही तालाब में मिला,तालाब में लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई

8 दिन से लापता महिला का शव गांव के ही तालाब में मिला,तालाब में लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई


संवाददाता सचीन यादव फर्रुखाबाद



फर्रुखाबाद रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज- कमालगंज थाना क्षेत्र के गांव  गदनपुर देवराजपुर निवासी जवाहर लाल की पत्नी प्रीति  की  जला हुआ  अध जला शरीर बरामद हुआ ग्रामीणों ने इसकी सूचना महिला के परिवारजनों के दी और महिला के परिवार जनों ने निकटतम पुलिस थाने दी थाना प्रभारी निरीक्षक अजय नारायण सिंह भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर गए पुलिस ने वहां पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से तालाब से महिला का शव बाहर निकलवाया लाश के पास से तेजाब निकलने से मृतका के चाचा ने हत्या का आरोप लगाया मौके पर पहुंचे मृतका के पति जवाहरलाल ने बताया वे लोग 23   मार्च को दिल्ली से घर वापस लौटे हैं उनकी पत्नी का मानसिक इलाज कानपुर चल रहा था तालाब में लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई घटना की जानकारी पाकर डॉक्टर अनिल कुमार मिश्र नेनिष्पक्ष जांच के निर्देश देकर कारणों का शीघ्र पता लगाकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं। 8 दिन से लापता महिला का शव गांव के ही तालाब में मिला



कमालगंज फर्रुखाबाद: कमालगंज थाना क्षेत्र के गांव  गदनपुर देवराजपुर निवासी  जवाहर लाल की पत्नी प्रीति  की  जला हुआ अध जला शरीर बरामद हुआ ग्रामीणों ने इसकी सूचना महिला के परिवारजनों के दी और महिला के परिवार जनों ने निकटतम पुलिस थाने दी थाना प्रभारी निरीक्षक अजय नारायण सिंह भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर गए पुलिस ने वहां पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से तालाब से महिला का शव बाहर निकलवाया लाश के पास से तेजाब निकलने से मृतका के चाचा ने हत्या का आरोप लगाया मौके पर पहुंचे मृतका के पति जवाहरलाल ने बताया वे लोग 23   मार्च को दिल्ली से घर वापस लौटे हैं उनकी पत्नी का मानसिक इलाज कानपुर चल रहा था तालाब में लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई घटना की जानकारी पाकर डॉक्टर अनिल कुमार मिश्र नेनिष्पक्ष जांच के निर्देश देकर कारणों का शीघ्र पता लगाकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं। वही थाना प्रभारी ने लाश का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
सरई थाना अंतर्गत महरैल गांव फांसी पर लटकने से हुई प्रेमी युगल जोड़ों की मौत
Image
छतरपुर ब्रेकिंग- गौरिहार तहसील की हनुखेड़ा ग्राम में बिजली विभाग की लापरवाही 
Image
प्रेमी-प्रेमिका पेड़ से फांसी लगाकर की खुदकुशी,पुलिस जांच में जुटी
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image