आर्थिक तंगी के चलते एक युवक ने बरगद के पेड़ पर फांसी लगाकर की खुदकुशी
संवाददाता सचिन यादव फर्रुखाबाद
फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश: कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव सलेमपुर दूदेमई मैं आर्थिक तंगी के चलते एक युवक ने बरगद के पेड़ पर फांसी लगाकर खुदकुशी की,इसकी जानकारी परिवार जनों को भी तो बे आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंचे तभी वहां पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गए घर वालों ने शव को उतार कर घर ले जाने लगे पुलिसकर्मियों ने घरवालों से पोस्टमार्टम के लिए कहा तो पोस्टमार्टम परिवारजनो करने से मना कर दिया
कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सलेमपुर दूदेमई निवासी 35 वर्षीय ब्रजेद्र कुमार पुत्र वेद राम ने आज बरगद के फासी लगाकर खुदखुशी की भुटां भूज रहे ग्रामीणों की नजर पेड़ पर पड़ी। उन्होंने युवक को पहचान लिया। मामले की जानकारी परिवारीजनों को दी गई। फांसी की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। शव देख परिजनों में कोहराम मच गया।
उसकी पत्नी विमला, मां सरोजनी, पिता वेदराम व अन्य परिवारीजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। घरवालों ने शव को उतारा। जानकारी पर पुलिस पहुंच गई। कस्बा चौकी प्रभारी दिनेश भारती ने बताया कि घर वालों ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। समझाने का प्रयास किया जा रहा है। परिजनों ने बताया वह सुबह सात बजे घर से निकला था। दो घंटे बाद मौत की सूचना आई। मृतक के दो पुत्र व एक पुत्री है।