बच्चों में खेल के दौरान हो गई थी लड़ाई तो सिर पर लड़की ने दो महिने पहले मारा था चोट आज हो गया बच्चे की मृत्यु
ब्यूरो चीफ राहुल सिंह कुशवाहा ,कैमरामैन गोविंद सिंह
कानपुर देहात रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज- कानपुर देहात के थाना डेरापुर के ग्राम मुर्रा में दो ढाई महीने पहले एक बच्चा मोहित उम्र 6 वर्ष खेल रहा था वहीं पर बच्चों बच्चों में लड़ाई हो गई तो उसके सिर पर खुशबू पिता पप्पू बाथम की बेटी ने चोट मार दी मोहित पुत्र अरुण कुमार जिनका यह कहना है कि जिसके कारण बच्चे के मुंह नाक और कान से खून निकलने लगा उसको उपचार के लिए नबीपुर के गौरी हॉस्पिटल भर्ती कराया जिसका उपचार 4 दिन चला उसके बाद बच्चे में सुधार आया तो हॉस्पिटल के डॉक्टर ने छुट्टी दे दी
उसके बाद बच्चा कुछ दिन ठीक रहा फिर उसकी हालत गंभीर हो गई इसकी रिपोर्ट थाना डेरापुर में लिखाई तो वहां से पुलिस प्रशासन आया तो दोनों पक्षों ने आपस में समझौता मे पप्पू बाथम ने उपचार के लिए कहा फिर एक-दो घंटे बाद मुकर गए पुलिस वापस चली गए फिर जब आपस में समझौता ना होने के कारण से फिर जब रिपोर्ट लिखवाई फिर पुलिस फोर्स आई आरोपी ना मिलने के कारण फिर चली गई उसके बाद आज दिनांक 14 7 2020 को मृत्यु हो गई पुलिस को सूचना पहुंचते ही पुलिस प्रशासन तुरंत आया बच्चे के शव को कब्जे में लेकर तुरंत पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी