बड़ी खबर- नालियों का निर्माण चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट बनते ही टूटीं नालियां किसानों के हित में बनी खेतों में नालियां ठेकेदारों के बिल बनते ही टूटीं
जिला ब्यूरो चीफ महेंद्र सिंह छतरपुर
जिला छतरपुर मध्य प्रदेश रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज- चंदला विधानसभा 49 क्षेत्र अंतर्गत किसानों के खेतों में पानी के लिए नहर और माईनर से बनी नालियां आज सिर्फ बिलों में ही सुरक्षित रह गई हैं क्योंकि जहां भी नाली बनी बनते ही टूटी
इसमें जल विभाग के इंजीनियरों और ठेकेदारों एवं किसानों के वोटों से जीते अध्यक्षों की मिलीभगत और जुगलबंदी से घटिया निर्माण कर बनाई गई नालियां आज चंदला क्षेत्र में 70 % बनते ही टूटीं किसानों को सिर्फ अपने विकास के नाम पर विश्वासघात ही मिला
बड़ा सवाल - क्या जिले के वरिष्ठ अधिकारी इसकी जांच कर किसानों को हक्क दिला कर न्याय दिलाएंगे या सिर्फ भाषण में ही अन्नदाता कहलाएंगे