बढ़ती गर्मी के इस दौर में पशु व पक्षियों के लिए जल की व्यवस्था
अनमोल सहगल की रिपोर्ट
गौतमबुध नगर उत्तर प्रदेश रिटर्न विश्वकाशी न्यूज (RV NEWS LIVE ) व्यूरो न्यूज- बढ़ती गर्मी के इस दौर में जहाँ समस्त सामाजिक वर्ग इस तपती धूप से परेशान है। नोएडा NCR जैसे महानगर जहां उद्योग, औद्योगिकी तो बहुत है परंतु नदी, नहर और तालाब की कमियां है। ऐसे में हमारे पशु एवं पक्षियों को भीषण गर्मी में पानी पीने की समस्या से जुझना पड़ रहा है।
इन परिस्थितियों को देखते हुए, हमारे शहर के कुछ युवा साथियों ने यह प्रतिज्ञा ली और गाँव निठारी, सेक्टर-31, नोएडा में पशु और पक्षियों को पीने के लिए पानी की व्यवस्था की। और प्रतिदिन खोर (पीने के पानी का स्थान) को अच्छी तरह से साफ किया।वही (गौसेवक) दीपांशु वर्मा ने बताया सनातन धर्म मे गाय को माँ का दर्जा दिया जाता है एवं गौ रक्षा करना हमारा परम कर्तव्य है।दीपांशु शर्मा (गौसेवक) ने बताया की दुःख इस बात का भी होता है कि लोग अपने स्वार्थ के लिये दूध निकाल कर गाय को आवारा भटकने के लिए बाजारों-सड़को पर छोड़ देते है। उन्हें इनके भूख प्यास की कोई चिंता ही नहीं होती। अगर लोग गाय पालने का शौक करते है तो उनकी देखभाल भी आवश्यक है। (गौसेवक) अमित सिंह ने बताया यह एक पहल है। आशा है हमारे देश के सभी वर्ग इस में अपना योगदान देंगे इस मौके पर अनमोल सहगल,अजय शर्मा, सत्यवान, जितेंद्र शर्मा, गदाधर रौट तुषार गुप्ता,शिवम शुक्ला, मनीष मकवाना, रोहित कॉलोनी, अनुराग, लोकेश, पियूष। साहिल, सूरज मौजूद थे।