बिजली समस्या को लेकर जिला कलेक्टर महोदय को ग्रामीणों के साथ सौपा ज्ञापन, ग्रामीण किसान लगातार 15 दिनों से अंधेरे में
जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय संवाददाता करुना शर्मा
मध्य प्रदेश जिला सिंगरौली रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज- कांग्रेश सेवादल अध्यक्ष रूपेश चंद्र पांडे
कांग्रेश सदस्य मनोज कुमार दुबे ,गिरीश कुमार दुबे अखिलेश कुमार दुबे कांग्रेश सेवादल उपाध्यक्ष उपेंद्र कुमार दुबे अखंड शाह विकास दुबे अशोक कुमार दुबे इंद्र कुमार पांडे छोटेलाल शाह विजय प्रताप शाह रविंद्र शाह रविंद्र साहू विकास कुमार सेन दिल मोहन सेन राधेश्याम दुबे अमित सोनी कुंज बिहारी सोनी भागवत प्रसाद साह शिव शंकर शाह रामजी यादव सुखलाल शाह श्याम लाल शाह राम कुमार साह राम सजीवन शाह राम सुभग शाह संतोष शाह भगवानदास शाह नंदलाल शाह ,आज सिंगरौली ब्लाक के गड़हरा ग्राम के बिजली समस्या को लेकर ग्रामीणों के उपस्थिति में सोसल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए। सिंगरौली कलेक्टर को ज्ञापन सौपा इस कोरोना जैसे महामारी के बीच मे ग्रामीणों किसानों के साथ लगातार 15 दिनों से अंधेरे में रखकर।जिम्मेदार अधिकारी मुह मोड़े हुए है
आज भारी बरसात के मौसम में बिजली नही होने से ग्रामीण धान की रोपाई नही कर पा रहे है, मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है इन्ही समस्याओ को लेकर आज ज्ञापन जिला प्रशासन सहित जिम्मेदार अधिकारियों को सौपा गया , अगर जल्दी निदान नही किया गया तो ग्रामीण करेंगे आंदोलन।