बिजली विभाग की खुलती पोल लांजी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अमेडा (ब) में खराब ट्रांसफॉर्मरो के कारण अंधकार में ग्रामीण

बिजली विभाग की खुलती पोल लांजी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अमेडा (ब) में खराब ट्रांसफॉर्मरो के कारण अंधकार में ग्रामीण


जिला ब्यूरो चीफ सफीक खान बालाघाट



जिला बालाघाट मध्य प्रदेश रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज- ग्राम पंचायत अमेदा की सरपंच मुबीना हुसैन पति जाकिर हुसैन तथा ग्राम के 50 ग्रामीणों के साथ लांजी तहेसिल पहुंचकर तहेसिलदर श्री आर पी मार्को जी को इनके द्वारा ज्ञापन सौंपा गया तथा ग्राम की समस्या से अवगत कराया गया एवं उनके द्वारा यह भी बताया गया कि  ग्राम पंचायत अमेड़ा (ब) म घरेलू उपभोक्ताओं एवं किसानों को तीन ट्रांसफार्मरो से विद्युत सप्लाई की जाती है जिसमें अमीडा ब के आखरतोली एवं नहर के ट्रांसफार्मर सिर्फ दिखावे के लिए लगे हुए है जिससे की ग्राम आमेदा (ब) के उपभोक्ताओं को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है  एवं किसी प्रकार की विद्युत सेवा उपलब्ध नहीं है तथा सरपंच महोदया मुबीना हुसैन पति जाकिर हुसैन एवं ग्रामीणों के द्वारा यह भी बताया गया कि ग्राम  अमेडा (ब ) के कब्रिस्तान के ट्रांसफार्मर से ग्रामीणों विद्युत सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही है  वोल्टेज की समस्या के कारण ना तो ग्राम अमेडा (ब) के किसान अपने खेत की सिंचाई नहीं कर पा रहे है न तो घरेलू उपभोक्ता प्रकाश ना होने के कारण  अपने बच्चो को पड़ा नहीं पा रहे है अतः सरपंच महोदया के द्वारा यह खा गया कि ऐसी दशा में मेरे ग्राम पंचायत अमेडा (ब) में बिना किसी विद्युत सेवा दिए  विद्युत विभाग द्वारा बिल उगाई का काम किया जा रहा है जो की शासन के उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के विपरित है सरपंच महोदया मुबीना हुसैन पति जाकिर हुसैन ने यह भी मांग की है कि ग्राम में 63 एचपी का ट्रांसफॉर्मर लगाने का कष्ट करे यदि 5 दिन के भीतर इन ट्रांसफार्मरों को व्यवस्थित नहिंकिया गया तो नहीं तो मेरे और मेरे ग्राम की जनता द्वारा दिनांक 4 अगस्त को आपके कार्यलय के सामने धरने पर  बैठ जाऊंगी और इनके द्वारा यह भी बताया गया कि इस समस्या कि जानकारी विद्युत मंडल के समस्त अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है लेकिन विद्युत मण्डल अधिकारी द्वारा कोई भी कदम नहीं उठाया गया है। ज्ञापन सौंपते समय सरपंच पति जाकिर हुसैन एवं ग्राम की जनता सुरेन्द्र हमने, तौहीद हुसैन, लक्ष्मण मलाए , ज्ञानी राम लिलहारे एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
जल संरक्षण के लिए महाअभियान में अदाणी फाउंडेशन ने कराया नौ तालाबों का जीर्णोद्धार
Image
पर्यावरण संरक्षण के लिए अदाणी फाउंडेशन द्वारा स्थापना दिवस पर वृक्षारोपण अभियान
Image
राजस्थान सरकार की केंते एक्सटेंशन खदान के लिए जन सुनवाई सफलतापूर्वक संपन्न हुई,आरआरवीयूएनएल ने छत्तीसगढ़ में दूसरी कोयला खदान खोलने की योजना बनाई
Image