ब्रेकिंग न्यूज़ - मारपीट में घायल पूर्व प्रधान की मौत मौके पर एसडीएम और क्षेत्राधिकारी पहुंचे

ब्रेकिंग न्यूज़ - मारपीट में घायल पूर्व प्रधान की मौत मौके पर एसडीएम और क्षेत्राधिकारी पहुंचे


संवाददाता सुहेल अख्तर देवरिया 



देवरिया रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज- देवरिया जिले के मऊ थाना क्षेत्र के गईला गांव में मई माह में जानकारी के मुताबिक गहिला गांव के चंद्रभान कुशवाहा 17 मई को पेड़ कटवा रहे थे पेड़ को अपने जमीन में बताते हुए वर्तमान प्रधान प्रतिनिधि सुभाष गुप्ता पेड़ काटने से मना करने लगे जिसको लेकर दोनों पक्ष में मारपीट होने लगी चंद्रभान कुशवाहा पक्ष के कुछ लोगों ने लाठी डंडा से वर्तमान प्रधान प्रतिनिधि सुभाष गुप्ता के सिर पर प्रहार कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए में पूर्व प्रधान को गंभीर चोटें आई थी जिसमें पूर्व प्रधान सुभाष गुप्ता बुरी तरह से घायल हो गए थे जिन का इलाज लखनऊ में चल रहा था बुधवार को इलाज के दौरान पूर्व प्रधान की मौत हो गई गुरुवार की सुबह शव लखनऊ से गांव पहुंचा और गांव के ग्रामीण उग्र हो गए जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर ग्रामीणों को शांत कराया जिसके बाद परिजनों ने शव को घर के बाहर रखकर अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया



                                     शिव कुमार गुप्ता जिला अध्यक्ष साहू समाज


इसकी सूचना जिला मुख्यालय पर मिलते ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझाने लगे समाचार लिखे जाने तक एसडीएम बरहज क्षेत्राधिकारी बरहज पहुंचे लेकिन कोई निष्कर्ष नहीं निकल पाया बताया जा रहा है लगभग डेढ़ महीने तक लखनऊ के अस्पताल में इलाज होता रहा अंतत 1 जुलाई 2020 को उनकी मौत हो गई



                                      बसपा पूर्व सांसद गोरख प्रसाद जयसवाल


परिवार वालों ने दोषियों के खिलाफ सख्त सख्त कार्रवाई करने की मांग की घरवालों ने बताया सुभाष गुप्ता के इलाज में इनकी जमीन भी बिक गई और ₹50 लाख रुपए इलाज के दौरान खर्च हुए जानकारी के मुताबिक गहिला गांव के चंद्रभान कुशवाहा 17 मई को पेड़ कटवा रहे थे जमीन में बताते हुए वर्तमान प्रधान प्रतिनिधि सुभाष गुप्ता पेड़ काटने से मना करने लगे जिस को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी  जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए सुभाष गुप्ता के परिवार जनों ने बताया कि अगर प्रशासन हमारी बात नहीं सुनती है तो हम शव का दाह संस्कार नहीं करेंगे इस दौरान बसपा पूर्व सांसद गोरख प्रसाद जयसवाल अध्यक्ष साहू समाज मौजूद रहे उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार के साथ हमारी संवेदना है और न्याय दिलाने के लिए प्रशासन से मांग करते हैं दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग करते हैं



सुभाष गुप्ता जब इन को चोट लगी थी खून की उल्टी हुई थी प्रशासन की लापरवाही की वजह से उनकी मौत हो गई अगर उसी समय पुलिस द्वारा इनका मुलाहिजा  और इलाज हुआ होता है तो शायद उनकी जान बच जाती


Popular posts
अदाणी फाउंडेशन द्वारा संचालित कोचिंग सेन्टर में वितरित की गयी निःशुल्क किताबें और टी-शर्ट
Image
सुलियरी कोल ब्लॉक परियोजना के विस्थापितों के लिए वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन
Image
पुलिस के सचेत रहने से कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा दंगा फैलाने की साजिश नाकाम,उपद्रवियों ने सुलियरी खदान में घुसकर पुलिस पर फेंके कीचड़ और पत्थर
Image
सुलियरी कोल ब्लॉक चालू रखने की मांग के साथ सैकड़ों की संख्या में सड़कों पर उतरे स्थानीय निवासी तख्ती और बैनर लेकर आंध्र प्रदेश राज्य सरकार की खदान के समर्थन में जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
Image
कोयला खदानों से सरकार को मिलता है करोड़ों का राजस्व, होता है आर्थिक और सामाजिक विकास
Image