CBSE 10th Result 2020: जौनपुर में ऋषभ यादव अव्वल, रिमझिम प्रकाश रहीं दूसरे स्थान पर l
संवाददाता राकेश यादव जौनपुर
जौनपुर रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज- सीबीएसई बोर्ड का बहुप्रतीक्षित हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम आखिर कार आज बुधवार की दोपहर एक बजे जारी कर दिया गया। शिवव्रत सिंह चिल्ड्रेन एकेडमी अर्गूपुर कलान के मेधावी ऋषभ यादव 98.6 फीसद अंक हासिल कर जनपद का नाम रोशन कर टाॅपर रहा, जबकि रिजवी लर्नर्स एकेडमी की रिमझिम प्रकाश ने 97.6 फीसद अंक पाकर दूसरे स्थान पर रही। जिले के 66 विद्यालयों के 5852 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। परीक्षा के लिए बोर्ड द्वारा सात केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर देखने के लिए परीक्षार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।। वेबसाइट कुछ देर तक प्रभावित भी रही जिससे छात्र अपना परिणाम तुरंत नहीं देख सके लेकिन जैस ही बेबसाइट चलना चालू हुआ छात्रों ने अपना परिणाम देखते हुए खुशी जाहिर किया टापर रहे ऋषभ यादव ने अपने माता पिता और गुरू ज़न को धन्यवाद देते हुए पूरा श्रेय उनको दिया l