चितरंगी में मिला सोने का भंडार, जल्द निकाला जाएगा सोना

चितरंगी में मिला सोने का भंडार, जल्द निकाला जाएगा सोना


जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय संवाददाता करुना शर्मा



मध्य प्रदेश जिला सिंगरौली /मिली जानकारी के अनुसार जिले की तहसील चितरंगी अंतर्गत ग्राम चकरिया एवं गुरार पहाड़ से सोने की खदान प्राप्त होने की अच्छी खुशखबरी प्राप्त हुई है, विदित हो कि सिंगरौली जिले में कोयला खनन के साथ-साथ अब जिले में जल्द ही सोना निकालने का कार्य शुरू होने वाला है, आपको बताते चलें कि सिंगरौली जिला अभी तक कोयला संसाधनों से परिपूर्ण है और कोयला निकासी का कार्य किया जा रहा इसके साथ ही जिले में अब सोना भी निकाला जाएगा,जिले में 2 गांव में सोना निकलने की पुष्टि हुई है.


जिले में दो जगहों पर सोना मिलने की हुई पुष्टि


जिले के चितरंगी तहसील के गांव चकरिया और गुरार पहाड़ में सोना होने की पुष्टि भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के द्वारा किया जा चुका है. जिसके बाद से सिंगरौली जिला कोयले के साथ-साथ सोना के लिए भी चर्चा में आ गया है । गुरार पहाड़ गोल्ड ब्लॉक ग्राम सिल्फोरी और सिधार तहसील चितरंगी के 146.83 हेक्टेयर पर सोना मिलने की पुष्टि हुई है. अतिशीघ्र सासन नीलम करने जा रही है। सोने की खदानें 50 साल के लिए लीज पर दी गई है।


चकरिया की हुई नीलामी


चितरंगी तहसील के गांव चकरिया में सोना मिलने के सर्वेक्षण के बाद से अब इस खदान यह नीलामी शासन के द्वारा की जा चुकी है आपको बताते चलें कि गरिमा नेचुरल रिसोर्सेस प्राइवेट लिमिटेड को टेंडर प्रक्रिया के तहत यह खदान हासिल हो चुकी है, चकरिया में 23.56हे क्षेत्र में गोल्ड माइनिंग की जानी है एवं 0.137 मिलियन टन का अनुमान है संबंधित क्षेत्र से 50 सालों तक 5.494 करोड़ प्रतिवर्ष 50 सालों तक राजस्व की प्राप्ति होगी ।उपरोक्त जानकारी साझा करते हुए सिंगरौली जिले के माइनिंग अधिकारी ए के रॉय ने इसके साथ ही यह भी बताया कि गुरार खदान को लेकर टेन्डर प्रक्रिया जारी है ।


बहरहाल सिंगरौली जिला अबतक सिर्फ कोयले को लेकर जाना जाता रहा है और सोने की खदान को लेकर भी जाना जाएगा । खनिज संपदा से परिपूर्ण इस जिले में पर्यावरण संरक्षण पर भी विशेष तौर पर ध्यान देने की आवश्यकता है ।


Popular posts
कोयला खदानों से सरकार को मिलता है करोड़ों का राजस्व, होता है आर्थिक और सामाजिक विकास
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा धिरौली में सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारम्भ: आत्मनिर्भर बन रहीं हैं स्थानीय महिलाएं
Image
पुलिस के सचेत रहने से कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा दंगा फैलाने की साजिश नाकाम,उपद्रवियों ने सुलियरी खदान में घुसकर पुलिस पर फेंके कीचड़ और पत्थर
Image
सुलियरी कोल ब्लॉक चालू रखने की मांग के साथ सैकड़ों की संख्या में सड़कों पर उतरे स्थानीय निवासी तख्ती और बैनर लेकर आंध्र प्रदेश राज्य सरकार की खदान के समर्थन में जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
Image
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image