दुष्कर्म पीड़िता पुलिस कमिश्नर आयुक्त से मिलने पहुंची गेट पर भारी पुलिस फोर्स के चलते मिलने नही दिया 

दुष्कर्म पीड़िता पुलिस कमिश्नर आयुक्त से मिलने पहुंची गेट पर भारी पुलिस फोर्स के चलते मिलने नही दिया 


संवाददाता अंकित मलिक गौतम बुद्धनगर



गौतम बुद्धनगर जनपद के सेक्टर 21 निवासी एक युवती की फेसबुक पर जनपद के ही बिसरख थाना क्षेत्र के एक युवक के साथ दोस्ती मार्च 2019 में हुई थी धीरे धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई इतना ही नहीं युवक ने युवती को खुद अविवाहित बताकर युवती के साथ शादी का झांसा देकर  बलात्कार किया,जिससे युवती गर्भवती हो गयी और फिर धोखे से उसका गर्भपात करवा दिया पीड़ित युवती को आरोपी यशपाल यादव के बारे में शादी होने व उनके दो बच्चे होने की जानकारी का पता चला तो आरोपी ने पीड़ित युवती को बलात्कार की अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देते हुए चुप रहने की बात कही



उक्त संबंध में मुकदमा अपराध संख्या 495/20 धारा 376 342 313 506  के तहत मुकदमा नोएडा के सेक्टर 20 थाना में 2 नाम दर्ज छह अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत है  वही उधर दुष्कर्म पीड़िता पुलिस कमिश्नर आयुक्त आलोक कुमार सिंह से मिलने की बाबत सेक्टर 108 पहुंची तो उन्हें गेट पर ही रोक लिया गया  तो भारी पुलिस फोर्स पुलिस कमिश्नर आयुक्त गौतम बुद्धनगर के गेट के बाहर सतर्क हो गई जैसे ही रेप पीड़ित युवती ने पुलिस कमिश्नर आयुक्त के कार्यालय में गाड़ी लेकर घुसने का प्रयास किया जिसे गेट पर ही भारी संख्या में महिला पुलिस समेत पुलिस अधिकारियों ने गेट पर ही रोक लिया दुष्कर्म पीड़िता को पुलिस ने कमिश्नर आयुक्त आलोक कुमार सिंह से मिलने नहीं दिया गया उधर सेक्टर 20 थाना पुलिस द्वारा रेप पीड़ित युवती को आरोपी की गिरफ्तारी होने की बात कहकर गुमराह किया जा रहा है हालांकि अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं हो सकी पीड़िता का कहना है कि यदि आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वह पुलिस कमिश्नर आयुक्त गौतम बुद्ध नगर के गेट पर भूख हड़ताल पर बैठने को मजबूर होगी


Popular posts
कोयला खदानों से सरकार को मिलता है करोड़ों का राजस्व, होता है आर्थिक और सामाजिक विकास
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा धिरौली में सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारम्भ: आत्मनिर्भर बन रहीं हैं स्थानीय महिलाएं
Image
पुलिस के सचेत रहने से कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा दंगा फैलाने की साजिश नाकाम,उपद्रवियों ने सुलियरी खदान में घुसकर पुलिस पर फेंके कीचड़ और पत्थर
Image
दिव्य गुरु,परमपूज्य श्री स्वामी सत्यानन्द जी महाराज सनातन धर्म और वेदांत वचनों की विख्यात ज्ञाता के रूप में आज संसार के प्रसिद्ध संतों में गिने जाते हैं
Image
सुलियरी कोल ब्लॉक चालू रखने की मांग के साथ सैकड़ों की संख्या में सड़कों पर उतरे स्थानीय निवासी तख्ती और बैनर लेकर आंध्र प्रदेश राज्य सरकार की खदान के समर्थन में जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
Image