ग्राम पंचायत खजरी के सरपंच, सचिव व रोजगार सहायक सचिव ने मिलकर लगाया शाशन को लाखो का चूना

ग्राम पंचायत खजरी के सरपंच,सचिव व रोजगार सहायक सचिव ने मिलकर लगाया शाशन को लाखो का चूना


जिला ब्यूरो चीफ सफीक खान बालाघाट



जिला बालाघाट मध्य प्रदेश रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज- ग्राम पंचायत खज़री ग्राम ईटोरा के निवासी ओमप्रकाश दौने जो कि शिकायतकर्ता है ने बताया कि ग्राम पंचायत खजरि को दिनांक 02/10/2017-18 को हाट बाज़ार शेड निर्माण कार्य के लिए राज्य वित्त आयोग जिला पंचायत द्वारा 80,000 रू. स्वीकृत किए गए थे। 
जिसमें सरपंच सचिव व रोजगार सहायक सचिव द्वारा कोई निर्माण कार्य नहीं करवाया गया तथा उसी राशि से ग्राम इतोरा के निजी कब्रिस्तान में शेड निर्माण कार्य सौंदर्यकरण करवाया गया है जिसमें लगने वाले मटेरियल का फर्जी बिल परमात्मा ट्रेडस भिलाई रोड के नाम से 22/09/2018 को बनाया गया है। जिसकी फर्जी बिल की राशि 38,686 रू का भुगतान खज़री  पंचायत सरपंच डॉ रहुफ खान, सचिव भिवराम पंचाले , ग्राम रोजगार सहायक सचिव चयन प्रकाश  दौन्ने  इन तीनों के नाम की मिली भगत से परमात्मा ट्रेडर्स के खाते में भुगतान कर दिया गया है । तथा खज़री  पंचायत के रोजगार सहायक सचिव ने अपने ही परिवार के लोगो का नाम  मस्टररोल में डालकर फर्जी हाजिरी भरकर पैस निकालने का काम सहायक सचिव द्वारा किया गया जिसमें उसकी दादी मानकूवार बाई जिसकी उम्र लगभग 110 वर्ष है तथा उसकी एक बहन गितेश्वरी जो कि सन् 2000 से पोलियो ग्रस्त है  जो कि विकलांगता की पेंशन प्राप्त कर रही है और यह रोजगार सहायक सचिव इन कमजोर और शारीरिक रूप से कमजोर अपने परिवार के सदस्यों का नाम डालकर फर्जी तरीके से राशि आहरण किया गया। जो शासकीय राशि का दुरुपयोग है और जांच का विषय है ।


2020 में ईटोरा  निस्तारी तालाब में गहरिकरन एवम् पाल वस्त्रीकरण का कार्य इनके द्वारा  किया गया है  परन्तु दिनांक 04/05/2020 से 16/05/2020 तक तालाब में कार्य चालू रहा एवं 18 से 25 तक बन्द रहा इस बन्द के दौरान इनके द्वारा फर्जी तरीके से  मजदूरों के नाम से मस्टररोल जारी कर फर्जी तरीके से राशि आहरण की गई है। शिकायतकर्ता द्वारा यह भी बताया गया कि 11/05 से लेकर 16/5 तक काम बन्द रहा इस दौरान नाली सफाई एवम् ईटोरा  के दरग़ाह में कार्य प्रारंभ रहा जिसका मजदूरी भुगतान ईटोरा तालब के मस्टरोल में नाम चड़ाकर भुगतान किया गया जो जांच का विषय है , तथा प्रधानमन्त्री आवास योजना के तहत मकान पास करने के लिए हितग्राही शिवप्रसाद बरगैया पिता तजन बरगैया ग्राम ईटोरा निवासी से रोजगार सहायक सचिव चयनप्रकाश दौंने द्वारा 10,000 रू की राशि ली गई  जिसमें हितग्राही द्वारा स्टाम्प पर शपथपत्र बनवाकर उच्चाधिकारी को शिकायत की गई  जिसकी जांच एवं कार्यवाही आज दिनांक तक नहीं की गई जो की जांच का विषय है । और शिकायतकर्ता द्वारा यह भी कहा गया कि इन पर कार्यवाही नहीं की जाती है तो आयुक्त कमिश्नर को हमारे द्वारा शिकायत की जाएगी एवं गांव की जनता द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा।


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजिस्टर्ड के बैनर तले आयोजित हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम
Image
सीआरपीएफ नोएडा के डीआईजी का ट्रांसफर रास बिहारी सिंह बने नए डीआईजी
Image
कुएं से पानी भरते समय 45 वर्षीय महिला गिरी कुएं में महिला की हुई मौत
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image