गुमशुदा हुई तीन दिन बाद नाले में मिला पाँच वर्षीय बच्ची का शव l 

गुमशुदा हुई तीन दिन बाद नाले में मिला पाँच वर्षीय बच्ची का शव l 


संवाददाता राकेश यादव जनपद जौनपुर



जनपद जौनपुर रिटर्न विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) ब्यूरो न्यूज- नेवढ़िया थाना क्षेत्र के आदीपुर गाँव निवासी मदनलाल गुप्ता की 5 वर्षीय पुत्री राजनंदिनी मुनकी बुधवार की शाम 7 बजे से ही गायब थी। राजनंदिनी मुनकी पड़ोस के बच्चों के साथ खेल रही थी। अन्धेरा होने पर सारे बच्चे अपने अपने घर चले गये। लेकिन राजनंदिनी जब घर वापस नही गयी तो परिजन इधर उधर खोजने लगे लेकिन बच्ची की पता नही चला। परिजन हार थक कर पुलिस को सूचना दिये पुलिस तीन दिन तक इधर उधर तालाब नाला आस पड़ोस खोजने की बात कह कर थाने से वापस कर दे रही थी। लेकिन शुक्रवार की शाम पचास की संख्या में ग्रामीण थाने पर पहुंचे तो किसी तरह थाना नेवढ़िया पुलिस गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज  किया।



शनिवार की सुबह कुछ बच्चे घर के बगल खेल रहे थे कि एक बच्चा खेलते खेलते नाली के साईफन में कूद गया तो उसके पैर से मुनकी का पैर टकरा गया। वह जाकर परिजनों को बताया। परिजन जब सिचाई के लिये  बनी नाली का चेम्बर में देखा तो बच्ची का पैर दिखाई देते ही परिजनों में कोहराम मच गया। बता दें कि कि मदन लाल के घर से 12 फीट की दूरी पर यह नाली है 5 वर्ष की मासूम बच्ची नाली के अंदर कैसे पहुंची यह पुलिस के लिए जांच का विषय बना हुआ है देखते देखते ग्रामीण भी इकठ्ठा हो गये। किसी ने इसकी सूचना थानाध्यक्ष नेवढ़िया संतोष कुमार राय को दिया सूचना पर एसपी ग्रामीण त्रिभुवन सिंह क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं विजय सिंह उप निरीक्षक राम जी सैनी समेत सर्किल के सभी थानाध्यक्ष फोरेंसिक टीम डॉग स्क्वायड घटना स्थल पर पहुचे गए डॉग स्क्वायड की टीम खोजी कुत्ते को लेकर इधर उधर दौड़ी लेकिन कोई सफलता नही मिला नाली को फरसे से खुदवाकर राजनंदिनी मुनकी के शव को पुलिस ने बाहर निकलवाया बाहर निकलते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गए क्योंकि बच्ची को चोट का निशान दिख रहा था हत्या को लेकर तरह-तरह की बातें गांव में हो रही थी किसी प्रकार की अप्रिय घटना गांव में ना घटे इसलिए मड़ियाहूं सुरेरी बरसठी थाने की फोर्स भी मौके पर बुला ली गई थी शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा निर्मित मझौली और कुंडा गांवों को जोड़नेवाला पुल से कई गांवों को मिलेगा लाभ,हजारों की आबादी को राहत देगा यह नया पुल
Image
पुलिस विभाग के आदेश को अंगूठा दिखाते हुए लोकायुक्त में मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी बने यातायात के टीआई
Image
नर्सिंग छात्रा अंधी हत्याकांड का पुलिस अधीक्षक सिंगरौली ने किया खुलासा। जीजा ही निकला हत्यारा अवैध संबंध बना कारण।
Image
कंप्यूटर कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं को सशक्त बना रहा अदाणी फाउंडेशन
Image