जौनपुर मे दबंगो ने लाठी डंडे से मारा हुई दर्दनाक मौत

जौनपुर मे दबंगो ने लाठी डंडे से मारा हुई दर्दनाक मौत


संवाददाता मोहम्मद अनीस जौनपुर



जौनपुर रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज- बीती रात भूड़ली ग्राम सभा के रहने वाले संतोष यादव की हुई लाठी डंडे से मार कर दर्दनाक मौत बताया जा रहा था कि संतोष यादव के घर से करीब 500 मीटर दूरी पर हरिजन बस्ती है हरिजन लोगों की आबादी ज्यादा है उनकी कुछ पुरानी रंजिसे थी बीती रात 3:00 6 2020 को करीब 8:00 बजे रात में उनके घर से करीब 300 मीटर दूरी पर संतोष यादव की मशीन ट्यूबेल है



जिस पर हरिजन बस्ती के कुछ लोग आकर तोड़फोड़ करने लगे तभी गांव का कोई व्यक्ति संतोष यादव को बताया कि आपके ट्यूबेल पर बगल के गांव वाले कुछ लोग तोड़फोड़ कर रहे हैं तभी संतोष यादव ने अपने घर से बाइक उठाई और अपने चाचा को कहा चाचा ट्यूबेल पर कोई आया है मैं अभी देख कर आता हूं संतोष यादव बाइक से गए घर से करीब 200 मीटर निकलने के बाद उनका पोखरा है और मेन रोड है वही पहुंचे तो देखें कि करीब 4 से 5 लोग वहां पहले से खड़े हैं



और उन्होंने गाड़ी वहीं पर रोकनी चाहिए तब तक उन लोग सरिया और लाठी लिए हुए थे ना कुछ पूछा ना चाचा तुरंत लाठी चलाने शुरू कर दी और लाठी चलाकर सर पर मार दिया इतने में ही संतोष यादव जमीन पर गिर गए पीछे से उनके चाचा आए तो उनको कुछ पता नहीं था उनको भी लोग मारे पैर फैक्चर हो गया तब तक उनके चाचा भागकर गांव में हल्ला करने के लिए गए तब तक लोग मार कर भाग गए शासन को सूचित किया गया प्रशासन मौके पर पहुंची और 5 लोगों को गिरफ्तार किया और संतोष के घरवालों को आश्वासन दिया गया कि अपराधियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी 


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा निर्मित मझौली और कुंडा गांवों को जोड़नेवाला पुल से कई गांवों को मिलेगा लाभ,हजारों की आबादी को राहत देगा यह नया पुल
Image
पुलिस विभाग के आदेश को अंगूठा दिखाते हुए लोकायुक्त में मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी बने यातायात के टीआई
Image
नर्सिंग छात्रा अंधी हत्याकांड का पुलिस अधीक्षक सिंगरौली ने किया खुलासा। जीजा ही निकला हत्यारा अवैध संबंध बना कारण।
Image
कंप्यूटर कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं को सशक्त बना रहा अदाणी फाउंडेशन
Image