जौनपुर में किशोरी के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप
संवाददाता मुहम्मद आरिफ जौनपुर
जौनपुर रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज- बदलापुर थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी सहित किशोरी की मां ने बदलापुर पुलिस को लिखित शिकायत करते हुए गांव के युवकों पर छेड़खानी का आरोप लगाई है।आपको बता दें कि पीड़ित परिजनों का आरोप है कि किशोरी खेत की तरफ शौच के लिए जा रही थी। जहां पड़ोस के तीन युवकों ने किशोरी का हाथ खींचकर खेत की तरफ ले जाने लगें तो किशोरी चिल्लाने लगी जहां तीनो युवकों ने किशोरी को मारने पीटने लगे।शोर सराबा सुनकर मौके पर पहुंचे किशोरी के परिजनों को भी उक्त तीनो युवकों ने मारपीट कर बुरी घायल कर दिया है। वही घायल अवस्था में सभी पीड़ितों ने बदलापुर थाने पहुंचकर आपबीती सुनाई तो पुलिस ने सभी घायलों को बदलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार व मेडिकल के लिए भेज दिया।लेकिन किशोरी के पिता की हालत गम्भीर देखते हुए डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार व मेडिकल के लिए भेज दिया।वही पीड़ित परिजनों ने पुलिस पर कार्रवाई नही करने का आरोप भी लगा रहे है। इस सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक बिजय कुमार चौरसिया ने बताया कि दो पक्षों में मारपीट हुई है मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।