जिलाधिकारी ने बेली अस्पताल में बनाये गये कोविड सेंटर का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का लिया जायजा अस्पताल परिसर में साफ-सफाई व सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखने के दिए निर्देश

जिलाधिकारी ने बेली अस्पताल में बनाये गये कोविड सेंटर का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का लिया जायजा अस्पताल परिसर में साफ-सफाई व सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखने के दिए निर्देश


व्यूरो चीफ सुबाष यादव प्रयागराज



प्रयागराज रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज- 10 जुलाई, 2020 प्रयागराज जिलाधिकारी श्री भानु चन्द्र गोस्वामी ने शुक्रवार को बेली अस्पताल का निरीक्षण किया। वहां पर उन्होंने कोविड मरीजों के लिए बनाये गये आइशोलेशन वार्ड एवं अन्य वार्डों में सुनिश्चित की गयी व्यवस्थाओं का जायजा लिया।



जिलाधिकारी ने कोविड मरीजों के वार्ड में सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने एवं मरीजों के लिए खाने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ-साथ अन्य आवश्यक व्यवस्थायें भी बनाये रखने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने शौचालयों का निरीक्षण करते हुए वहां पर साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के साथ-साथ मरीजों की सुविधा के लिए कमोड एवं सामान्य दोनों प्रकार के शौचालयों की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया है।



इसके साथ ही साथ मरीजों के स्नान की सुविधा के लिए बाथरूम में आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने अस्पताल में कोविड मरीजों के लिए पहले से पर्याप्त संख्या में बेड की व्यवस्था बनाये रखने के लिए कहा। जिलाधिकारी ने अस्पताल में अन्य वार्डों के साथ-साथ परिसर का भी निरीक्षण किया।



उन्होंने प्रभारी अधिकारी को अस्पताल परिसर के साथ-साथ वार्डों में भी साफ-सफाई की अच्छी व्यवस्था बनाये रखने के लिए निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने इमरजेंसी वार्ड, ट्रामाकेयर का भी निरीक्षण करते हुए वहां पर भी सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ मरीजों के लिए सभी आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था बनाये रखने का निर्देश दिया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 जी0एस0 वाजपेयी, नोडल अधिकारी डाॅ0 ऋषि सहाय सहित अन्य चिकित्सक तथा पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित रहा।


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा निर्मित मझौली और कुंडा गांवों को जोड़नेवाला पुल से कई गांवों को मिलेगा लाभ,हजारों की आबादी को राहत देगा यह नया पुल
Image
नर्सिंग छात्रा अंधी हत्याकांड का पुलिस अधीक्षक सिंगरौली ने किया खुलासा। जीजा ही निकला हत्यारा अवैध संबंध बना कारण।
Image
पुलिस विभाग के आदेश को अंगूठा दिखाते हुए लोकायुक्त में मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी बने यातायात के टीआई
Image
कंप्यूटर कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं को सशक्त बना रहा अदाणी फाउंडेशन
Image