कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई 6 सातिर बदमाश हुए गिरफ्तार,5 चोरियों का हुआ खुलासा।

कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई 6 सातिर बदमाश हुए गिरफ्तार,5 चोरियों का हुआ खुलासा 


जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय संवाददाता करुना शर्मा



मध्य प्रदेश जिला सिंगरौली रिटर्न विश्वकाशी न्यूज़ RV NEWS LIVE व्यूरो न्यूज़-  पुलिस अधीक्षक सिंगरौली के दिशा निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिंगरौली के मार्गदर्शन में कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार पाण्डेय को बड़ी सफलता मिली जब 06 बदमाशों सहित 05 चोरियों का किया खुलाशा।



दिनांक 02/07/19 को फरियादी अक्षय तिवारी पिता सूर्यकान्त तिवारी उम्र 30 वर्ष निवासी हनुमानगढ़ थाना चुरहट जिला सीधी हाल वैढन का थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि दिनांक 27/06/2019 को बिहरा से तार कीमती करीबन 80000 हजार रुपये की चोरी होने की रिपोर्ट पर थाना वैढन मे अपराध कमांक 457/19 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध किया गया था इसी प्रकार दिनांक 05/07/2020 को फरियादी अक्षय तिवारी पिता सूर्यकान्त तिवारी उम्र 30 वर्ष निवासी हनुमानगढ थाना चुरहट जिला सीधी हाल वैढन का थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 765 के.बी. विन्ध्यांचल वाराणसी लाईन मे अज्ञात चोरो द्वारा जेब्रा कण्डक्टर तार, इन्सलेटर 08 नग, डबल स्पेशन फिटिंग 02 सेट, लाईन स्पेशर 14 नग, कीमती करीबन 250000 हजार रुपय की चोरी होने की रिपोर्ट पर थाना वैढन में अपराध क्रमांक 590/20 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। इसी प्रकार दिनांक 05/07/2020 को फरियादी राघवेन्द्र सिंह पिता तुलसी गहरवार उम्र 29 वर्ष निवासी ढेकी का चौकी खुटार मे रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 28-29/06/2020 की दरम्यानी रात सोनांचल स्कूल के पास बने फार्म हाउस से दरवाजा तोडकर अन्दर घुसकर कुर्सी, पंखा एवं सीमेन्ट की सीट कुल कीमती लगभग 20000 हजार रुपये का चोरी गया है। चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर थाना वैढन में अपराध कमांक 591/20 धारा 457, 380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।



बैढ़न निरीक्षक अरुण कुमार पाण्डेय ने चोरी का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी रामअवध यादव पिता स्व. महावीर यादव उम्र 36 वर्ष निवासी कटौली, विकेश केवट पिता गणेश प्रसाद केवट उम्र 21 वर्ष निवासी कटौली, अरुण केवट पिता जयश्री केवट उम्र 27 वर्ष निवासी टूसाखाड, मुरारीलाल केवट पिता स्व. रामसुभग शर्मा उम्र 40 वर्ष निवासी गनियारी, संजय साकेत पिता जमाहिर साकेत उम्र 25 वर्ष, राकेश पिता सुखलाल साकेत उम्र 27 वर्ष आरोपीयो के कब्जे से चोरी गया बिजली तार, कुर्सी पंखा कुल कीमती 350000 रुपये का बरामद किया जाकर आरोपियों की गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।


उल्लेखनीय योगदान : निरीक्षक अरुण कुमार पाण्डेय उनि. नीरज सिंह, सउनि. जी.पी. कुश्वाहा, प्र.आर. सतेन्द्र अग्निहोत्री, संतोष वैश्य, रामजी पाण्डेय, आर. अशोक, संजीत, पुष्कर पोरवाल एवं महिला आर. वर्षा पाण्डेय की महत्तवपूर्ण भूमिका रही।


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा निर्मित मझौली और कुंडा गांवों को जोड़नेवाला पुल से कई गांवों को मिलेगा लाभ,हजारों की आबादी को राहत देगा यह नया पुल
Image
पुलिस विभाग के आदेश को अंगूठा दिखाते हुए लोकायुक्त में मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी बने यातायात के टीआई
Image
नर्सिंग छात्रा अंधी हत्याकांड का पुलिस अधीक्षक सिंगरौली ने किया खुलासा। जीजा ही निकला हत्यारा अवैध संबंध बना कारण।
Image
कंप्यूटर कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं को सशक्त बना रहा अदाणी फाउंडेशन
Image